IDBI बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के 600 पदों पर निकली भर्ती

IDBI बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के 600 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

IDBI Bank Recruitment: आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

IDBI बैंक में भर्ती

बैंकिंग के क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए IDBI बैंक सुनहरा जॉब ऑफर लेकर आया है। इसके तहत जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के कुल 600 पदों पर भर्ती की जानी है। अगर आप भी बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो फटाफट आवेदन करें। बैंक में नौकरी करने चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए आईडीबीआई बैंक ने भर्ती लिंक खोल दिया है। लिंक 15 सितंबर से एक्टिव है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाना होगा। पदों की विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट पर क्लिक करें।

योग्यता

आईडीबीआई बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है। उम्मीदवार की आयु 20 से लेकर 25 साल के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इन पदों आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। पहले ऑनलाइन टेस्ट होगा फिर चुने गए उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। परीक्षा की तारीख और अन्य जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस कोटा के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

“IDBI बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के 600 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन” के लिए प्रतिक्रिया 2

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *