4pillar.news

Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना में पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए निकली भर्तियां, बिना परीक्षा होगा चयन

जनवरी 22, 2023 | by

Indian Navy Recruitment 2023: Recruitment for male and female candidates in Indian Navy, selection will be done without examination

सरकारी नौकरी और सेना में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए भारतीय नौसेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर है। इस भर्ती में सबसे खास बात ये है कि उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के लिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन एसएसबी इंटरव्यू में किया जाएगा।

भारतीय नौसेना ने एसएससी एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती में पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 फरवरी 2023 है।

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को  न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ BE / B Tech / M Tech / MCA की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा NCC उम्मीदवारों को 5 फीसदी की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को उनकी डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर शार्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। SSB में प्राप्त अंकों के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने से पहले भर्ती से जुडी सभी जानकारियों को अच्छी तरह से जांच लें।

RELATED POSTS

View all

view all