सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती NCB दफ्तर पहुंची
सितम्बर 6, 2020 | by
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर रही NCB की एक टीम रविवार के दिन रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची और एक्ट्रेस को समन थमाया। जिसके बाद रिया चक्रवर्ती एनसीबी दफ्तर पहुंची।
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती आज रविवार के दिन करीब 11 बजे अपने घर से निकली और 12 बजे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर पहुंची। हालांकि दफ्तर में दाखिल होने से पहले रिया चक्रवर्ती पत्रकारों के बीच घिरी हुई नजर। उन्होंने किसी के भी सवाल जवाब दिए बिना दफ्तर में प्रवेश किया।
इससे पहले शनिवार के दिन अदालत ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनजेर सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर 2020 तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में भेज दिया था। जांच एजेंसी ने कोर्ट में कहा था कि शोविक का सामना सुशांत के स्टाफ में रहे दीपेश सावंत और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से कराना जरूरी है।
शनिवार के दिन शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 10 घंटे की पूछताछ के बाद एनसीबी ने एनडीपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने बताया कि शोविक चक्रवर्ती के कईं नाम बताए है ,जिनके साथ वह ड्रग लेनदेन करता रहा था।
RELATED POSTS
View all