सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी ने चार्जशीट फाइल की है, जिसमें रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है ।रिया पर आरोप है कि उन्होंने सुशांत के लिए कंई बार ड्रग्स खरीदी और भुगतान भी किया ।इतना ही नहीं उन पर सुशांत को नशे की लत के लिए उकसाने का भी आरोप है ।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में उनकी गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है ।इस केस में NCB ने चार्जशीट फाइल की है जिसमें रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है ।नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दावा किया है कि रिया ने अपने भाई शोविक चक्रवर्ती समेत बाकि अन्य आरोपियों से कंई बार गांजा लिया है, और इसे वे सुशांत सिंह राजपूत को देती थी ।
मार्च 2020 से दिसंबर 2020 के बीच रची बड़ी साजिश
एनसीबी ने पिछले महीने अदालत में 35 आरोपियों के खिलाफ ड्राफ्ट चार्जेज फाइल किए थे, जिसकी जानकारी मंगलवार को उपलब्ध कराई गई है ।NCB के मुताबिक सभी आरोपियों ने मार्च 2020 से लेकर उसी साल दिसंबर तक साजिश रची थी ताकि वे बॉलीवुड और अन्य हाई सोसाइटी में ड्रग्स को खरीद और बेच सके ।
ड्रग्स की डिलवरी लेकर सुशांत तक पहुंचती थी रिया
चार्जशीट में कहा गया है कि रिया चक्रवर्ती का भाई शोविक चक्रवर्ती लगातार ड्रग पेडलरों के सम्पर्क में था और कंई बार उन्होंने ड्रग्स की डिलवरी ली थी ।रिया चक्रवर्ती ने भी कंई बार शोविक, सैमुअल मिरिंडा, दीपेश सावंत और अन्य लोगों से ड्रग्स की डिलवरी ली थी और ये सभी ड्रग्स सुशांत सिंह राजपूत तक पहुंचाई जाती थी ।