Site icon 4PILLAR.NEWS

पत्नियों की तरह इस्तेमाल किए जाएंगे रोबोट्स, रोबोट पत्नी सेक्स से लेकर किचन तक करेगी सारा काम

Robot Wife सेक्स से लेकर किचन तक करेगी सारा काम

Robot Wife:चीन ने ऐसे रोबोट का निर्माण किया है, जो पुरुषों की पत्नियों की तरह  इस्तेमाल किए जाएंगे। बताया गया कि ये रोबोट सेक्स से लेकर किचन तक का सारा काम करेंगे।

Robot Wife: सबसे पहले जानिए इस खबर की उत्पत्ति कहां से हुई

यह दावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई बार किया गया। @kent_256 नाम के एक यूजर ने एक्स पोस्ट में लिखा ,”चीनी रोबोट कंपनी ने ऐसे रोबोट बनाए हैं, जो पत्नियों की तरह काम करेंगे। सेक्स और घर के काम करेंगे। ” उनकी इस पोस्ट को अफ़्रीकी और भारतीय यूजर जमकर शेयर कर रहे हैं। यह पोस्ट एक पुराने वीडियो पर आधारित है। जिसको प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी AFP ने शेयर किया था। वीडियो 2018 में शेयर किया गया।

यह वीडियो 2018 में AFP ने सेक्स डॉल बनाने वाली कंपनी EXDOLL के बारे में शेयर किया था। ये डॉल AI के इस्तेमाल से बात कर सकती है। यह म्यूजिक प्ले कर सकती और घर के काम कर सकती है।

शख्स ने रोबोट से की शादी

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार ,2017 में एक चीनी AI एक्सपर्ट Zheng Jiajia ने खुद एक रोबोट बनाया था। उसने मजाक में इससे शादी भी की थी। वह रोबोट चीनी भाषा बोल सकती थी। यह चल फिर सकती थी। मीडिया ने Yingying नाम की रोबोट को सनसनीखेज बना दिया था। ज़्हेंग ने बाद में एक कंपनी शुरू की, जो कुंवारे लड़कों के लिए डॉल बनाती है।

हां, चीन बनाता है सबसे ज्यादा रोबोट

चीन रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया का लीडर है। चीन मानव रोबोट पर तेजी से काम कर रहा है। लेकिन फोकस मुख्य रूप से इंडस्ट्री, हैल्थकेयर, एजिंग केयर और घरेलू मदद पर है न कि पत्नियों पर।

चीन में बनती हैं सबसे ज्यादा सेक्स डॉल

Starpery Technology और EXDOLL जैसी कंपनियां AI-पासवर्ड सेक्स डॉल बना रही हैं। ये डॉल बात कर सकती हैं, संगीत बजा सकती हैं और भविष्य में घर के काम भी कर पाएंगी। Starpery के CEO Evan Lee ने जून 2024 में कहा था कि अगस्त तक प्रोटोटाइप रेडी होंगे, जो वायस और फिजिकल इंटरैक्शन करेंगे।

प्रोडक्शन शुरू हो गया है और शुरूआती कीमत 1500 डॉलर है। अभी भी कंपनी का मेन फोकस इमोशन कनेक्शन पर है। WMdoll जैसी कंपनियां 2016 सेक्स डॉल बेच रही हैं। ये डॉल्स सेक्स फंक्शनल हैं और घर काम नहीं कर सकती।

इसके अलावा Unitree Robotics ने हाउस हेल्प के लिए रोबोट डिजाइन किए हैं, जिनकी शुरूआती कीमत 1300 डॉलर प्रति नग है।

Robot Wife: भविष्य में मानव और रोबोट कर पाएंगे शादी

डॉ डेविड लेवी ने एक रिपोर्ट में कहा था कि 2050 तक मानव और रोबोट आपस में शादी कर सकते हैं। लेकिन यह रिलेशनशिप को बदल सकता है।

ये भी पढ़ें: Doctor ने 5000 किलोमीटर दूर से रोबोट की मदद से किया मरीज के Lung का सफल ऑपरेशन, देखें वीडियो

कैसे बनती है सेक्स डॉल

रोबोट (Robot Wife) को सेक्स के लिए बनाने के लिए बैटरी, मसल्स और AI की जरूरत पड़ती है। जो अलगे 10 साल में संभव है। अगर कीमत की बात करें तो ऐसे रोबोट लगभग 18000 डॉलर में बिकेंगे। चीन ने रोबोटिक्स के लिए 20 बिलियन डॉलर का निवेश किया है, जो दुनिया में किसी देश से सबसे अधिक है।

Exit mobile version