RRR Awards: नाटू नाटू गाने ने जीता गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

RRR के नाटू नाटू गाने ने जीता गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, अमिताभ बच्चन शाहरुख खान सहित सितारों ने दी बधाई

RRR Movie Awards: RRR मूवी के नाटू नाटू गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है। फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने सभी को जश्न मनाने का मौका दिया है। बड़े सेलेब्रिटीज से लेकर फैंस तक आरआरआर टीम को बधाइयां दे रहे हैं।

RRR Movie Awards: नाटू नाटू गाने ने जीता गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

साल 2022 में रिलीज हुई एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में छा गई है। आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ गाने को गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला है। अवॉर्ड समारोह के दौरान फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली , एक्टर राम चरण , जूनियर एनटीआर और एमएम किरवानी मौजूद रहे।

नाटू नाटू गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने के बाद सभी एसएस राजामौली और आरआरआर मूवी की टीम को बधाइयां दे रहे हैं। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन , बादशाह शाहरुख खान और फिल्ममेकर करण जोहर, विवेक रंजन अग्निहोत्री सहित अन्य सेलेब्स ने फिल्म के गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सेलेब्रिटीज ने ऐसे दिया रिएक्शन

अमिताभ बच्चन ने लिखा ,” T 4524- बधाई ! आरआरआर, गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने के लिए। एक सबसे अच्छी उपलब्धि। ”

हाल ही में शाहरुख़ खान की पठान मूवी का ट्रेलर आउट हुआ है। जिस राजामौली ने टीम को बधाई दी। राजामौली के उसी ट्वीट पर शाहरुख़ खान ने रिएक्ट करते हुए लिखा ,” सर बस अभी सोकर उठा और आपके गोल्डन ग्लोब जीतने पर नाटू नाटू गाने पर डांस कर रहा हूं। कई और पुरस्कार आएंगे, जिनपर भारत को गर्व होगा। ”

द कश्मीर फाइल्स मूवी के निदेशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने आरआरआर टीम को ट्वीट कर बधाई दी है। विवेक अग्निहोत्री ने लिखा ,” एमएमए किरवानी , एसएस राजामौली और पूरी आरआरआर टीम को इस बड़ी जीत के लिए बधाई। यह भारतीय सिनेमा का साल है। एक नई शुरुआत। ”

सलमान खान ने आरआरआर टीम को गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने की बधाई देते हुए ट्वीट किया। सलमान खान ने लिखा,”गोल्डन ग्लोब 2023 में अच्ची जीत के लिए आरआरआर टीम को बधाई। “

Comments

One response to “RRR के नाटू नाटू गाने ने जीता गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, अमिताभ बच्चन शाहरुख खान सहित सितारों ने दी बधाई”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *