सलमान खान और कटरीना कैफ के रिलेशनशिप की फिर उड़ने लगी हैं अफवाहें, जानिए क्या सच

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने हिंदी फिल्मों में कई अभिनेत्रियों का डेब्यू करवाया है। ये सल्लू मियां ही हैं जो कटरीना कैफ को बॉलीवुड में लेकर आए थे। हालांकि, उन दिनों दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे भी खूब रहे।

हाल ही में सलमान खान और कटरीना कैफ ने भारत फिल्म में एक साथ किया। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब चली। इस फिल्म में सलमान खान और  कटरीना कैफ के अलावा जैकी श्रॉफ ,नोरा फतेही ,सुनील ग्रोवर ने भी मुख्य भूमिका निभाई। इस से पहले सलमान खान और कटरीना कैफ ने ;एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ ,फिल्मों में भी एक साथ काम किया।

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान और अभिनेत्री कटरीना कैफ अपने रिलेशनशिप को लेकर एक बार फिर मीडिया की सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। हालांकि, इस बार ‘कटरीना कैफ’ ने सलमान खान के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बोला है। कटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ उनके रिलेशनशिप को जवाब देते हुए कहा , हम पिछले 16 सालों से अच्छे दोस्त हैं। जानिए सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत ने पहले दिन कमाए कितने करोड़

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ अपने रिलेशनशिप की उड़ रही अफवाहों पर जवाब देते हुए कहा ,” ये हमारी दोस्ती है ,जो पिछले 16 सालों से है। वो एक सच्चे दोस्त हैं। वो एक अच्छे इंसान हैं। जो हमेशा आपके साथ रहते हैं ,जब आपको उनकी जरूरत होती है। वो हमेशा आपके टच में नहीं रहते लेकिन वो अपने दोस्तों के साथ खड़े रहते हैं।” कटरीना ने आगे कहा, अगर इससे भी अफवाहें उड़नी बंद नहीं होगी तो हमें नहीं पता फिर किस तरह होगी। इस तरह कटरीना कैफ ने अपने इंटरव्यू में सब कुछ साफ कर दिया। Abhishek Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन पर लुटाया प्यार, बहन श्वेता बच्चन ने भी खास अंदाज में दी बधाई 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version