प्रेम चोपड़ा को लेकर आज ये अफवाह फ़ैल गई कि उनका निधन हो गया है। इसके बाद एक्टर को उनके परिवार वालों और दोस्तों के ढेरों फोन कॉल और मैसेज आने लगे, जिससे वे परेशान हो गए।
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स की मौत और एक्सीडेंट की झूठी खबरें वायरल होना अब आम सी बात हो गई है। जाहिर सी बात है कि फैंस अपने फेवरेट एक्टर्स के बारे में जानने के इच्छुक होते है। वहीं कुछ लोग इसी बात का फायदा उठाकर झूठी खबरें फैलाते रहते है।
प्रेम चोपड़ा के निधन की उड़ी अफवाह
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा आज तब परेशान हो गए जब सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबरें वायरल होने लगी। इन खबरों को देख प्रेम चोपड़ा के रिश्तेदारों और दोस्तों ने उन्हें फ़ोन कॉल और मैसेज करना शुरू कर दिया। सब उनका हाल-चाल पूछने लगे। दरअसल वे सब जानना चाहते थे कि क्या वे जिंदा है ?
फेक डेथ रूमर्स पर आया प्रेम चोपड़ा का रिएक्शन
ईटाइम्स से बातचीत के दौरान प्रेम चोपड़ा ने बताया कि, ‘ये बहुत दुख की बात है।लोगों को मेरी मौत की झूठी खबर बताकर कोई आनंद लेना चाहता है। लेकिन मैं बिलकुल ठीक हूँ। यहीं हूँ, आपसे बात कर रहा हूँ।
आज सुबह से मुझे इससे रिलेटेड इतनी सारी कॉल आ गई है। राकेश रोशन ने मुझे फोन किया। ट्रेड एनालिस्ट अमोद मेहरा ने फोन किया। मुझे नहीं पता कि किसी ने मेरे साथ ऐसा क्यों किया। ऐसा ही कुछ 4 महीने पहले किसी ने मेरे दोस्त जितेंद्र के साथ भी किया था। अब इसे जल्द से जल्द रोकने की जरुरत है।
बता दे कि इसी साल जनवरी महीने में प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा बीमार हो गए थे। उन्हें कोविड हो गया था। तब उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोविड से ठीक होने के बाद अब दोनों बिलकुल फिट एंड फाइन है।
RELATED POSTS
View all