कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में त्राहि मची हुई है । अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाइयों और ऑक्सीजन का संकट छाया हुआ है । सचिन तेंदुलकर ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है ।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने कोरोना महामारी संकट के दौर में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी का सामना न करना पड़े, मदद के लिए हाथ बढ़ाया है । मास्टर-ब्लास्टर ने मिशन ऑक्सीजन इंडिया को एक करोड़ रूपये दान दिए हैं । इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर दी है ।
सचिन ने दान किए 1 करोड़
Sachin Tendulkar ने ट्विटर पर लिखा ,” कोविड महामारी की दूसरी लहर ने हमारे हेल्थ केयर सिस्टम पर अपना दबाव बढ़ा दिया है । इस समय की मांग गंभीर अवस्था वाले कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन देना है । यह बहुत ख़ुशी की बात है कि ऐसे मौके पर लोग मदद कर रहे हैं । 250 से अधिक युवा उद्यमियों ने मिशन ऑक्सीजन इंडिया नाम का ग्रुप बनाया है ।जो फंड इकट्ठा करके ,ऑक्सीजन का आयात करके देशभर के अस्पतालों में दान कर रहा है । इस नेक कार्य में मैंने भी सहायता की है । और उम्मीद करता हूँ कि उनका ये प्रयास देश भर के अस्पतालों में जल्द से जल्द पहुंचे ।”
पूर्व क्रिकेटर सचिन ने आगे लिखा ,” जब मैं क्रिकेट खेला करता था, आप सब की सपोर्ट ने मुझे सफल बनाया । आज हम सबको एकसाथ उनके लोगों के साथ खड़ा होने की जरूरत है ,जो इस महामारी की जंग लड़ रहे हैं ।”
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 29, 2021
मिशन ऑक्सीजन इंडिया ने सचिन तेंदुलकर धन्यवाद करते हुए ट्विटर पर लिखा ,” हमारे पास सचिन तेंदुलकर का आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं कि कैसे उन्होंने हम पर विश्वास जताया और हमें भारत के लिए और ज्यादा करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने एक करोड़ रूपये की दान राशि दी है ।
RELATED POSTS
View all