Shera: बॉलीवुड अभिनेता और बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने इस शो के फाइनल विनर का नाम बता दिया है। जाने कौन होगा इस सीज़न का विनर।
Shera ने पहले ही बता दिया बिग बॉस 13 विनर का नाम
टीवी की फेमस शो बिग बॉस 13 का फिनाले अब होने ही वाला है और इसके विनर को लेकर सभी अपने-अपने कयास लगा रहे हैं। बिग बॉस के घर में एक तरफ जहां शो के होस्ट सलमान खान ने माहौल बनाया तो वही 25 साल से सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने अपनी पसंद के बिग बॉस विनर का नाम ही बता डाला। शेरा ने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला ही विनर है, क्योंकि शेरा के पसंदीदा कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला ही है।
सिद्धार्थ शुक्ला मेरा पसंदीदा है
बिग बॉस के फैन पेज के अनुसार शेरा ने बिग बॉस को लेकर कहा” सिद्धार्थ शुक्ला मेरा पसंदीदा है अगर मैं किसी लड़की या महिला के पास उनका पसंदीदा कंटेस्टेंट नाम पूछूं तो वह सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला का ही नाम लेगी। दर्शकों के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला को हरा पाना नामुमकिन है।” इस तरह शेरा ने इशारों इशारों में ही बिग बॉस के संभावित विनर का नाम बता दिया है।
बिग बॉस 13 में अब 7 खिलाड़ी रह गए
बिग बॉस 13 में अब 7 खिलाड़ी रह गए हैं। इनमें सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई , आरती सिंह, आसिम रियाज , पारस छाबड़ा , माहिरा शर्मा और शहनाज गिल शामिल है। आपको बता दें ,अगले हफ्ते बिग बॉस 13 के फाइनल विनर का नाम भी सामने आ जाएगा ।
- Arti Singh : शादी के चंद दिनों पहले इमोशनल हुई ‘बिग बॉस 13’ फेम आरती सिंह, भावुक पोस्ट शेयर कर कही ये बात
- बिग बॉस 13 के घर में कट्टर दुश्मन Siddharth Shukla और Rashmi Desai रोमांटिक अंदाज में नजर आए
- बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई की जीत के लिए घरवालों ने किया ये काम
- बिग बॉस 13 की प्रतियोगी हिमांशी खुराना कोरोनावायरस संक्रमित,एक्ट्रेस ने खुद दी जानकारी