4pillar.news

बीजेपी की बड़ी जीत में ओवैसी और मायावती का योगदान, इन्हें भारत रत्न देना पड़ेगा: संजय राऊत

मार्च 11, 2022 | by

Contribution of Owaisi and Mayawati in BJP’s big victory, they will have to be given Bharat Ratna: Sanjay Raut

संजय राउत ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत में असदुद्दीन ओवैसी और मायावती का योगदान बताया है। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। यूपी उनका राज्य था फिर भी अखिलेश यादव की सीटें बढ़ गई। बीजेपी की जीत में असदुद्दीन ओवैसी और मायावती का योगदान है। इन सब को पद्म विभूषण और भारत रत्न देना पड़ेगा। हम लोग खुश हैं। हार जीत होती रहती है। आपकी खुशी में हम भी शामिल हैं।

यूपी में अपनी हार पर बोले संजय राउत

संजय राउत ने कहा,” आप हमें बार-बार बोलते हैं कि शिव सेना को यूपी में कितनी सीट मिली है? उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और शिवसेना की जो हार हुई है उससे बुरा हाल आपका पंजाब में हुआ है। इस बारे में आप थोड़ा देश को मार्गदर्शन दीजिए। चिंता का विषय यह है कि पंजाब में बीजेपी को, जो एक राष्ट्रीय पार्टी है उसे पंजाब की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वहां जमकर प्रचार किया फिर भी बीजेपी को क्यों हार मिली? ”

राउत ने कहा,” बीजेपी 4 राज्यों में जीती है। हमें परेशान होने की कोई बात नहीं है। हम आपकी खुशी का हिस्सा है। भाजपा नेता यह बताएं कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव क्यों हार गए हैं ? गोवा में तो दो उपमुख्यमंत्री हार रहे हैं। सबसे अधिक चिंता का विषय पंजाब है। जहां भारतीय जनता पार्टी जैसी राष्ट्रवादी पार्टी को पूरी तरह से जनता ने खारिज कर दिया है । “

RELATED POSTS

View all

view all