Sara Ali Khan: भगवान की भक्ति में लीन दिखी सारा अली खान

Sara Ali Khan: सिर पर दुपट्टा,माथे पर तिलक लगाए भगवान की भक्ति में लीन दिखी सारा, शेयर की खूबूसरत तस्वीरें 

Sara Ali Khan: सफेद सूट पहने सारा को मंदिर परिसर में देखा जा सकता है। इस दौरान एक्ट्रेस ने माथे पर तिलका लगाया है और साथ ही सिर पर दुपट्टा भी ओढ़ा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेटस फैंस के साथ शेयर करती रहती है। गौरलतब है कि सारा एक ऐसी अभिनेत्री है है हिंदू-मुस्लिम सभी धर्मों में बराबर आस्था रखती है। वे महाकाल की काफी बड़ी भक्त है और अक्सर केदारनाथ जाती रहती है। इसके अलावा भी सारा देश के अन्य मंदिरों में भी दर्शन के लिए जाती रहती है। बीते दिन उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा की थी, जिसमें वे उंकल के चन्द्रमोलेश्वर मंदिर में मत्था टेकते नजर आ रही थी।

भक्ति में लीन दिखी Sara Ali Khan

वहीं अब सारा अली खान ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों में अभिनेत्री वाइट सूट पहने बेहद खूबसूरत लग रही है। पहली तस्वीर में उन्हें नाव में सवार देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस एक चेयर पर बैठे हँसते हुए नजर आ रही है। एक तस्वीर में अभिनेत्री को  मंदिर परिसर में आँखें बंद किए भक्ति में लीन देखा जा सकता है। वहीं उन्होंने मंदिर के अंदर की भी कुछ तस्वीरें शेयर की है।

View this post on Instagram

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

नदी की फुसफुसाहट सुनो, सूरज… सारा

इन फोटोज को शेयर करते हुए सारा ने अपने कविता वाले अंदाज में स्पेशल केप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “निरंतर परवाह के बीच शांति के क्षण। साँस लेने और धीरे-धीरे चलने का एक उद्देश्यपूर्ण रिमाइंडर। नदी की फुसफुसाहट को सुनों और सुरज की चमक को महसूस करें। गहराई से घूमें, जीवन को गले लगाए और खुद को बढ़ने दें।”

प्रोफेशनल लाइफ

बात करें प्रोफेशनल लाइफ कि तो सारा को पिछली बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘स्काई फाॅर्स’ में देखा गया था। वहीं अब सारा जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में नजर आएँगे।


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *