Sharmila Tagore Birthday : दिग्गज अभिनेत्री शर्मीला टैगोर का आज 80वां जन्मदिन है। शर्मीला की पोती सारा अली खान ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है।
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री शर्मीला टैगोर (Sharmila Tagore) आज 8 दिसंबर को अपना 80वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर फैंस उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे है। वहीं एक्ट्रेस के फैमिली मेंबर्स ने भी उनका बर्थडे खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शर्मीला की बहु और एक्ट्रेस करीना कपूर बेटियां सोहा अली खान और सबा अली खान ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएँ दी है। इसके अलावा पटौदी परिवार ने उनका जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई है।
सारा अली खान ने शेयर की दादी Sharmila Tagore के बर्थडे की तस्वीरें
दरअसल हाल ही में सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी दादी Sharmila Tagore के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पुरे पटौदी परिवार ने उनका बर्थडे काफी धूमधाम से मनाया। सामने आई तस्वीरों में शर्मीला को अपना बर्थडे केक कट करते देखा जा सकता है। वहीं सैफ अली खान, करीना कपूर, सोहा अली खान, कुणाल खेमू और सारा अली खान सहित कंई फैमिली मेंबर्स उनके साथ नजर आ रहे है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि केक कट करने के बाद पूरी फैमिली ने साथ में बैठकर खाना भी खाया। वहीं इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे दादी जान। हमारी फैमिली की आन और शान।”
करीना कपूर ने शेयर किया ये पोस्ट
करीना कपूर ने भी कंई प्यारी इस तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी सास शर्मीला टैगोर को बर्थडे विश किया था। इन तस्वीरों में दोनों सास-बहू कैजुअल लुक में नजर आ रही है। वहीं एक तस्वीर में शर्मीला को अपने पोते जेह के साथ खेलते देखा जा सकता है। इन प्यारी इस तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने लिखा, “अब तक का सबसे शानदार Gangsta कौन है ? क्या मुझे बताने की जरुरत है ? मेरी सास को जन्मदिन की बधाई। बस सर्वश्रेष्ठ।”
यह भी देखें : सारा अली खान ने धूमधाम से मनाया पिता सैफ अली खान का बर्थडे, अब्बा के लिए केक और बेस्ट डैड के गुब्बारे लेकर पहुंची एक्ट्रेस