Site icon www.4Pillar.news

WhatApp के नए फीचर में सर्च करना होगा आसान

व्हाट्सएप ने एंडरोयड मोबाइल के लिए नया बीटा अपडेट जारी किया है । इसमें कई बदलावों के साथ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं । इस अपडेट में आने वाले सर्च फीचर की भी झलक दिखाई दी है ।

व्हाट्सएप ने एंडरोयड मोबाइल के लिए नया बीटा अपडेट जारी किया है । इसमें कई बदलावों के साथ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं । इस अपडेट में आने वाले सर्च फीचर की भी झलक दिखाई दी है ।

व्हाट्सएप का नया फीचर उपभोक्ताओं को किसी भी तरह के मीडिया को आसानी से खोजने में मदद करेगा । इस फीचर पर फिलहाल काम चल रहा है । यह फीचर आपके गूगल ड्राइव बैकअप के लिए सुरक्षा कवच का काम करेगा । इसके साथ ही व्हाट्सएप नए ऑटो डाउनलोड नियमों को भी लागू करने पर विचार कर रहा है । जो फारवर्ड फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट और वायस मैसेज को अपने आप डाउनलोड होने से रोकेगा ।

WhatsApp को ट्राइक करने वाली वैबसाइट WABetaInfoएंडरोयड ने एंडरोयड के लिए WhatsApp v2.20.117 बीटा के कुछ फीचर्स ढूंढे हैं । इस फीचर के अलावा लैटेस्ट बीटा वर्जन में एडवांस सर्च फीचर की भी जानकारी है । जो किसी भी तरह के मीडिया को आसानी से खोजने में मदद करेगा । उपभोक्ता इस नए फीचर का इस्तेमाल कर आसानी से व्हाट्सएप के अंदर वीडियो ,फोटो ,जीआईएफ आदि को आसानी से खोज सकेंगे । ये फीचर पिछले साल iPhone के लिए v2.20.30.25 बीटा में देखा गया था और अब इसे एंडरोयड के लिए टेस्ट किया जा रहा है ।

 

Exit mobile version