Site icon www.4Pillar.news

WhatsApp के नए फीचर्स के साथ चैटिंग करना होगा पहले से मजेदार और आसान

इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी व्हाट्सअप अपने प्लेटफार्म पर नए-नए फीचर्स जो रहा है । WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया स्प्लैश स्क्रीन फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है ।

इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी व्हाट्सअप अपने प्लेटफार्म पर नए-नए फीचर्स जो रहा है । WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया स्प्लैश स्क्रीन फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है ।

पिछले हफ्ते कंपनी ने बताया कि प्लेटफार्म पर अपने आर्काइव फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है । अब नई रिपोर्ट में मैसेजिंग एप में आने वाले अधिक फीचर्स के बारे में बताया है ।

WABetainfo की रिपोर्ट में बताया गया कि  आईओएस और एंड्रॉयड आधारित एप पर लाइट आउट डार्क स्प्लैश स्क्रीन फीचर शेयर करने के एक साल बाद ,अब कंपनी ने डेस्कटॉप और व्हाट्सएप वेब यूजर्स के लिए भी रोल आउट करना शुरू कर दिया है । यह नया फीचर व्हाट्सएप के वेब वर्सन के 2.2119.6 के अपडेट के हिस्से के रूप में उपलब्ध होगा । रिपोर्ट के अनुसार, जब यूजर पहली बार व्हाट्सएप खोलेंगे तो उनको व्हाट्सएप का लोगो वाइट बैकग्राउंड के साथ दिखेगा।

कंपनी ने इसके अलावा अपने प्लेटफार्म पर एक स्टीकर पैक भी उतारा है । नए स्टीकर पैक का नाम ‘शेयर एसियन लव’ है । यह स्टीकर 1.8 MB का है । यह एंड्रॉयड अउ आईओएस एप पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है ।

इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने अपने प्लेटफार्म पर 6 स्टीकर पैक उतारे थे । पहले स्टीकर पैक का नाम Eagle है । दूसरे का नाम Betakkuma 2 है । तीसरा Egg and Chup ,चौथा रियलस्टिक रैबिट ,पांचवां Square  Cheese’s Daily Life है और छठा Women Cactus है ।

 

Exit mobile version