Site icon 4PILLAR.NEWS

Pulwama के जादूरा इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया

4: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकवादी ढेर

Pulwama Attack

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। एनकाउंटर में एक जवान भी घायल हो गया।

Pulwama Attack में 3 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को एक साझा ऑपरेशन में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटे में 7 आतंकवादियों को मार गिराया है। जिनमें से तीन आतंकियों को पुलवामा के जादूरा एरिया में ढेर किया गया और 4 आतंकवादियों को शोपियां में मार गिराया गया। जादूरा इलाके में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस का तलासी अभियान जारी है।

Pulwama एनकाउंटर

शुक्रवार रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ था। इस एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए हैं। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना की 50 राष्ट्रीय राइफल, जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अंजाम दिया है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। ये भी पढ़ें :सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 20 किलो आईईडी के साथ सैंट्रो कार बरामद की,टला बढ़ा हमला

Pulwama में मुठभेड़ LeT आतंकी मारे गए

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुडी है। आपको बता दें, सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन आल आउट’ मुहीम छेड़ी हुई है। अगस्त महीने में जम्मू कश्मीर के विभिन्न इलाकों में काफी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सेना का (आतंकियों की) सफाई अभियान जारी है। ये भी पढ़ें दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों ने हिज़बुल मुजाहिदीन चीफ रियाज़ नाइकू को किया ढेर

Exit mobile version