Pathan record:शाहरुख खान की पठान फिल्म ने बनाया एक और रिकॉर्ड

शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म ने बनाया एक और रिकॉर्ड, इन फिल्मों की लिस्ट में हुई शामिल

Pathan record: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 530 करोड़ से भी अधिक कलेक्शन कर चुकी है। पठान फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 1000 करोड़ रुपए से भी अधिक हो चुकी है।

Pathan record:शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म ने बनाया एक और रिकॉर्ड

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण , जॉन अब्राहम और सलमान खान स्टारर पठान फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना दिया है। पठान फिल्म केजीएफ और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।

पठान की कमाई

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 325 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। पठान फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 530 करोड़ रुपए से अधिक पहुंच गया है। वहीँ, पुरे विश्व की बात करें तो पठान मूवी ने 1000 करोड़ रुपए से अधिक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। पठान ऐसी पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है जिसने वर्ल्डवाइड हजार करोड़ का कलेक्शन किया है।

सलमान खान के नाम रहा पिछले रिकॉर्ड

पठान फिल्म के हिंदी तमिल तेलुगु वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 530 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। देश भर में पठान फिल्म की 300 करोड़ से अधिक टिकटें बिक चुकी हैं। इससे पहले सबसे ज्याद टिकट बिकने का रिकॉर्ड सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा के नाम था। बता दें, पठान फिल्म में भी सलमान खान का कैमियो है।

इन फिल्मों का रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा टिकट बिकने वाली फिल्मों आमिर खान की दंगल रही है। इसके अलावा 300 करोड़ टिकट बिकने वाली फ़िल्में इस तरह हैं – सुल्तान, कल हो न हो , गदर, बजरंगी भाईजान, पीके , थ्री इडियट्स और कभी ख़ुशी कभी गम फ़िल्में शामिल हैं।  बता दें , पठान फिल्म के बाद बॉक्स ऑफिस पर शहजादा और सेल्फी फ़िल्में भी रिलीज हो चुकी हैं लेकिन दोनों फ़िल्में पठान को टक्कर देने मन असफल रही हैं। पठान एक महीने से अधिक समय से सिनेमाघरों में झूम रहा है।

Comments

One response to “शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म ने बनाया एक और रिकॉर्ड, इन फिल्मों की लिस्ट में हुई शामिल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *