Site icon 4pillar.news

कबीर सिंह मूवी को लेकर शाहिद कपूर ने तोड़ी चुप्पी, पूछा आखिर सब कबीर के पीछे क्यों पड़े हैं

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी ब्लॉकबस्टर मूवी Kabir Singh की आलोचना को लेकर चुप्पी तोड़ी है। कबीर सिंह तमिल मूवी अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी ने भी अहम भूमिका निभाई है।

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी ब्लॉकबस्टर मूवी कबीर सिंह की आलोचना को लेकर चुप्पी तोड़ी है। कबीर सिंह तमिल मूवी अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी ने भी अहम भूमिका निभाई है।

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की हिंदी फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स पर रिकॉर्ड कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 278.27 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि Kabir Singh मूवी को जितना दर्शकों का प्यार मिला है ,उतनी ही आलोचना भी झेलनी पड़ी। फिल्म में शाहिद कपूर के किरदार की बहुत आलोचना हुई है।

हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शाहिद कपूर ने कबीर सिंह फिल्म में अपने किरदार को लेकर चुप्पी तोड़ी है। इंटरव्यू में जब फिल्म की आलोचना को लेकर शाहिद कपूर से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा,” आपको क्या लगता है सिनेमा एजुकेशनल इंस्टिट्यूट है, जहां आपको बताया जाएगा की क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।ये आपकी मर्जी है। सिनेमा आईने की तरह जिंदगी को दर्शाता है। ये सच्चाई को दर्शाता है ये एक एडल्ट फिल्म थी, एडल्ट लोगों के लिए जिन्हे सही और गलत के बारे में पता है। ”

इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर ने कहा ,” क्या आप मुझे ये बता रहे हैं की अमिताभ बच्चन किसी को चोर बनने की सलाह देंगे ? आपको पता है आप फिल्म देखने जा रहे हैं। ये एक सच्चाई है। मैंने अपनी जिंदगी में इस तरह की स्थिति देखी है। जब कपल आपस में लड़ते हैं। हालांकि तीसरा कोई उनको देखता है तो उसका नजरिया कुछ अलग ही होता है। लेकिन वो पूरी तरह से प्यार में होते हैं।”

शाहिद ने आगे कहा,” हर कबीर को अपनी जिंदगी में एक प्रीति की जरूरत होती है। जब शाहरुख़ खान बाजीगर फिल्म में काजोल को मारते हैं। संजू फिल्म में सोनम कपूर की गर्दन कमोड सीट में दी जाती है तो उसके बारे में कोई कुछ नहीं बोलता। सब कबीर के पीछे क्यों पड़े हैं ? इस तरह शाहिद कपूर ने कबीर सिंह फिल्म को लेकर हुई आलोचना को लेकर चुप्पी तोड़ी।

Exit mobile version