Sonakshi Sinha: बीते दिनों कवि कुमार विश्वाश ने सोनाक्षी सिन्हा की अंतरधार्मिक विवाह पर कमेंट करते हुए उन्हें ट्रोल किया था। वहीं अब शत्रुघ्न सिन्हा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें इस मामले में जवाब दिया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। दरअसल कंई सालों पहले सोनाक्षी कौन बनेगा करोड़पति शो में पहुंची थी। इस शो में उनसे रामायण से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था, जिसका जवाब वे नहीं दे पाई थी। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। वहीं दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना ने तो उनकी परवरिश तक पर भी सवाल उठा दिए थे।
Sonakshi Sinha की परवरिश पर मुकेश खन्ना ने उठाए थे सवाल
सोनाक्षी ने कुछ समय पहले ही एक पोस्ट शेयर करते हुए मुकेश खन्ना को जवाब दिया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि केबीसी के सेट पर एक सवाल का जवाब नहीं दे पाना उनकी मानवीय भूल थी, जो किसी से भी हो सकती है। वहीं इसके बाद मुकेश खन्ना ने भी पोस्ट शेयर करते हुए इस मामले पर प्रतिक्रिया दी थी।
कुमार विश्वाश ने किया था सोनाक्षी की इंटर कास्ट मैरिज पर कमेंट
वहीं कुछ दिनों पहले जाने माने कवि कुमार विश्वास ने बिना सोनाक्षी का नाम लिए अंतरधार्मिक विवाह पर कमेंट किया था। कवि ने कहा था कि ‘अपने बच्चों को सीता जी बहनों और भगवान राम के भाइयों के नाम याद करवाइये। एक संकेत दे रहा हूँ, समझ जाइये। अपने बच्चों को रामायण पढ़वाएं, गीता पढ़वाएं। कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो, आपकी श्री लक्ष्मी को कोई और उठाके ले जाए।’
कुमार विश्वाश के इस कमेटं पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। कांग्रेस नेता सुप्रिया ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए कुमार विश्वास की इस टिप्पणी को काफी घटिया बताया था। वहीं अब सोनाक्षी के पिता और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी सोनाक्षी की ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आपके अवलोकन, समझ और प्रसंशा के लिए, यहां हमारी आँखों के तारे सोनाक्षी सिन्हा के बयानों, कार्यों और जवाबों के बारे में यहां एक एपिसोड दिया जा रह है। सोनाक्षी, जिन्हे हमेशा मेरा पूरा समर्थन, प्यार और आशीर्वाद मिला है, कहना होगा कि उन्होंने समय पर, इस मामले को काफी अच्छी तरह से संभाला। उनकी प्रतिक्रिया की काफी सराहना की गई। इस मामले में जिन लोगों ने भी हमें सपोर्ट किया, उनके भाव और शानदार प्रतिक्रिया से मैं अत्यंत प्रभावित हुआ।”
“वहीं जेंटलमेन मुकेश खन्ना ने भी इस मामले में जवाब दे दिया है। अब यह मामला सोनाक्षी और हमारी तरफ से बंद हो गया है। क्या हमें अब भी कुछ और कहने की जरुरत है ? आपकी जानकारी के लिए विभिन्न विचार साझा कर रहा हूँ। जय हिंद।”