Shehnaaz Film: शहनाज़ गिल ने की बॉलीवुड फिल्म की अनाउंसमेंट

शहनाज़ गिल ने की अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म की अनाउंसमेंट

Shehnaaz Film:शहनाज़ गिल ने अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म का ऐलान कर दिया है। शहनाज़ की यह फिल्म अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी।

इस फिल्म में शहनाज़ के साथ जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और नोरा फ़तेहि नजर आएँगे।

Shehnaaz Film: शहनाज़ गिल ने की बॉलीवुड फिल्म की अनाउंसमेंट

शहनाज़ गिल के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। दरअसल शहनाज़ ने ‘किसी का भाई, किसी की जान के बाद अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। शहनाज़ की अगली फिल्म का नाम 100% है। यह फिल्म साल 2023 में  सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और नोरा फ़तेहि के साथ आएंगी नजर

शहनाज़ गिल 2023 में अपने फैंस की दीवाली को खास बनांने के लिए एकदम तैयार है। जी हाँ, क्योंकि शहनाज़ की फिल्म 100% अगले साल दीवाली की मौके पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में शहनाज़ के साथ एक्टर और डांसर नोरा फ़तेहि, जॉन अब्राहम और रितेश देशमुख नजर आने वाले है।

फुल एंटरटेनर होगी यह फिल्म

बता दे कि इस फिल्म को साजिद खान डायरेक्ट करेंगे। वहीं इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अमर बुटाला ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में 20% कॉमेडी, 20% रोमांस, 20% म्यूजिक, 20% कनफ्यूजन और 20% एक्शन होगा।

शहनाज़ ने पूछा- ‘क्या आप तैयार है ?’

इस फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए शहनाज़ गिल ने लिखा, ‘एक कॉमेडी पैक्ड एक्शन, म्यूजिक और स्पाई से भरी रोलर कोस्टर हम आपको 100% एंटरटेनर की गारंटी देते है। 2023 की दीवाली और भी बड़ी हो गई है। क्या आप तैयार है ?’

शहनाज़ गिल का बॉलीवुड डेब्यू

शहनाज़ गिल के इस पोस्ट पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कमेंट सेक्शन में फैंस शहनाज़ को बधाइयां देते नजर आए। इसके अलावा शहनाज़, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म में वे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। Published on: Aug 29, 2022 at 16:02


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

“शहनाज़ गिल ने की अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म की अनाउंसमेंट” को एक उत्तर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *