शहनाज गिल का ‘लिटल स्टार’ सॉन्ग हुआ रिलीज

Little Star: बिग बॉस 13 की पूर्व प्रतियोगी शहनाज गिल का लेटेस्ट वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ है । शहनाज गिल के ‘लिटल स्टार’ गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है । फैंस को यह गाना बहुत पसंद आ रहा है ।

शहनाज गिल का ‘Little Star’ सॉन्ग हुआ रिलीज

पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल की अदाओं के करोड़ों लोग दीवाने हैं । उनके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं । अब से कुछ ही देर पहले शहनाज गिल का लेटेस्ट हिंदी सॉन्ग रिलीज हुआ है । इस गाने में शहनाज गिल अलग ही अवतार में नजर आ रही हैं ।

गाना शहनाज गिल और शहबाज बदेश पर फिल्माया गया

Little Star गाना शहनाज गिल और शहबाज बदेश पर फिल्माया गया है । गाने के खुद शहबाज बदेश ने अपनी आवाज दी है । गाने का लिरिक्स मोंटी हंटर का है । गाने का संगीत जी स्कील्ज  है । लिटल स्टार गाने के वीडियो को शहनाज गिल के यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है । कुछ ही देर पहले रिलीज हुए लिटल स्टार गाने को अब तक 104,040 बार देखा जा चूका है । फैंस को यह सॉन्ग बहुत पसंद आ रहा है ।

देखें पंजाब की कटरीना कैफ का जबरा डांस

लिटल स्टार सॉन्ग में शहनाज गिल के पुलिस अफसर का किरदार निभा रही है , जो एक मुजरिम को पकडने के लिए जाती है । लेकिन उसी को लेकर भाग जाती है ।

य भी पढ़ें: Shehnaaz Gill: गोवा में वेकेशन मना रही शहनाज गिल, कभी बारिश में भीगते तो कभी समंद्र किनारे पोज देते नजर आई एक्ट्रेस 

Shehnaaz Gill Brother: शहनाज गिल ने भाई शहबाज के बर्थडे पर लुटाया प्यार, पोस्ट शेयर कर कहा- ‘वीर जी…’

BiggBoss13: शहनाज गिल ने दीवार पर मारा मुक्का,असीम ने बांधी पट्टी, वीडियो

शहनाज गिल ने खुद मेकअप कर फैंस से पूछा-क्या मैं सुंदर लग रही हूं ? लोगों ने दिए जबरदस्त जवाब

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *