4pillar.news

Shikhar Dhawan: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के हीरो शिखर धवन ने बताया अपने अनुभव के बारे में

मार्च 24, 2021 | by pillar

Shikhar Dhawan, the hero of Team India’s victory against England, told about his experience

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हाल ही में हुए टी-20 सीरीज में एक मैच ही खेल पाए थे । जिसमें उनकी बल्लेबाजी नहीं चल पाई थी । अब धवन ने टीम से बाहर रहने के अनुभव के बारे में बताया है ।

Shikhar Dhawan ने इंग्लांग के खिलाफ बनाए 98 रन

भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले ओडीआई में 98 रन की शानदार पारी खेली । शिखर धवन की धमाकेदार बल्लेबाजी के कारण टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में पहले मैच पर कब्जा कर लिया है । खराब प्रदर्शन से जूझ रहे शिखर ने इंग्लैंड के खिलाफ 98 रन बनाकर काफी सुकून महसूस किया ।

Shikhar Dhawan के चौके और छक्के

Shikhar Dhawan ने 106 गेंदों की पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े , T20 टीम में अपनी जगह गवा चुके शिखर धवन के करियर की मानो इसी पर पारी से संजीवनी मिल गई है । भारत ने पहले वनडे में पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 317 रन बनाए । जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम टारगेट का पीछा करते हुए 42.1 ओवर में 251 रन पर ही ढेर हो गई।

पहले मैच की जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है । शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया है । मैच के बाद उन्होंने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं और मैच में काफी मजा भी आया ।

Shikhar Dhawan Retirement: गब्बर ने संन्यास के दो दिन बाद की वापसी, LLC में खेलते आएंगे नजर

शिखर धवन ने अपने खेल के बारे में कहा,” वह प्रोसेस में पूरी मेहनत कर रहे थे ।रनिंग , नेट अभ्यास सेशन में सब कुछ सही चल रहा था । ऐसे में इसका फायदा मुझे मिला ।” शतक से चूकने के बारे में शिखर धवन ने कहा,” थोड़ी निराशा तो होती ही है । लेकिन मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो ज्यादा खुशी या दुखी होता हूं । मैं शतक लगाने की जल्दबाजी में नहीं था । बस एक शॉट लगाया और आउट हो गया।”

टीम से बाहर रहने पर उसके बारे में पूछे गए सवाल पर भारतीय सलामी बल्लेबाज ने जवाब दिया,” जब मैं नहीं खेल रहा था । तब मैं सोच रहा था कि मैं किस तरह टीम की मदद कर सकता हूं । मैं 12वां खिलाड़ी बनने की कोशिश कर रहा था। टीम खिलाडियों के लिए पानी ले जाने और पिलाने के बारे में सोच रहा था ।”

RELATED POSTS

View all

view all