Makeup Video: शिल्पा शेट्टी का मेकअप वीडियो हुआ वायरल

Makeup Video: योगा गर्ल शिल्पा शेट्टी का मेकअप वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में को शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है।

Makeup Video: शिल्पा शेट्टी का मेकअप वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को फिल्म इंडस्ट्री में उनके ज़बरदस्त फिगर के लिए जाना जाता है। अपने शरीर की खूबसूरती बनाए रखने के लिए अभिनेत्री नियमित योगा और कसरत करती रहती है। जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती है। उनके ये वीडियो और फोटो खूब वायरल होते रहते हैं।

वीडियो खूब वायरल हो रहा

इसके इतर शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अपने इस वीडियो में अभिनेत्री के चारों तरफ उनके मेकअप करने वालों की भीड़ नजर आ रही है। शिल्पा के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो को

अपनी टीम की तारीफ की

अब तक 723,121 बार देखा जा चूका है। फैंस इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं। शिल्पा शेट्टी ने इस वीडियो  शेयर करते हुए लिखा ,” अब तक की बेस्ट टीम को धन्यवाद। इनके काम की वजह से मैं शांत रहती हूं।” शिल्पा ने इस तरह वीडियो शेयर कर अपनी टीम की तारीफ की है। उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

Chaos before the काम . Thanks to the best team ever,❤ Because of their kaam, I keep my calm Celebrating #Thanksgiving with the ones who make it happen. Happy Thanksgiving ❤️ Missing my girl tribe @anishisharma @sachidudani @youareami in this pic . . . . #HappyThanksgiving #lucknowdiaries #nikamma #workmode #sabbirkhanfilms #movie #morningvibes #letsdothis #teamwork #thebestteamintheworld #happythanksgiving #actorlife

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on


वहीँ काम के मोर्चे की बात करें तो शिल्पा शेट्टी जल्द ही बॉलीवुड मूवी ‘निकम्मा’ के जरिए पर्दे पर वापसी करती हुई नजर आएंगी। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ अभिमन्यु दासानी और शर्ले सेतिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top