Shivangi Joshi Mahakumbh: शिवांगी जोशी अपनी पूरी फैमिली के साथ महाकुंभ पहुंची। एक्ट्रेस ने इस दौरान त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
टीवी की मशहूर अभिनेत्री शिवांगी जोशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस एक साथ शेयर करती रहती है। वहीं हाल ही में शिवांगी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Shivangi Joshi Mahakumbh) में पहुंची। बता दे कि इस दौरान उनकी फैमिली भी उनके साथ नजर आई।
Shivangi Joshi Mahakumbh
शिवांगी जोशी ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर महाकुंभ की कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा की है। पहली और दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस गंगा में डुबकी लगाते और पूजा करते नजर आ रही है। तीसरी फोटो में वे एक संत के सामने नतमस्तक होते नजर आ रही है। एक तस्वीर में उन्हें अपनी मम्मी-पापा और भाई बहन के साथ पोज देते देखा जा सकता है।
एक फोटो में वे अपनी फैमिली के साथ गंगा आरती देखते नजर आ रही है। वहीं अंतिम स्लाइड में शिवांगी के पेरेंट्स पवित्र गंगा में डुबकी लगाते नजर आ रहे है। इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, ‘महाकुंभ 2025’
यह भी पढ़े: शिवांगी जोशी के बर्थडे पर कुशाल टंडन ने शेयर किया खास पोस्ट, लिखा- ‘तुम्हे पाकर आभारी हूँ …’
इस शो में नजर आई थी शिवांगी जोशी
बात करें शिवांगी जोशी की प्रोफेशनल लाइफ कि तो वे पिछली बार MX Player की वेब सीरीज ‘द इंटर्न’ में नजर आई थी। इस शो में उनके साथ हर्ष बेनीवाल को मुख्य भूमिकाओं में देखा गया था। वहीं टीवी की बात करें तो शिवांगी को पिछली बार कुशाल टंडन के साथ शो ‘बरसातें मौसम प्यार का’ में देखा गया था। बता दे कि शिवांगी ने वैसे तो कंई टीवी शोज में काम किया है लेकिन उन्हें असली पहचान स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मिली। इस शो में उन्होंने नायरा का किरदार निभाकर दर्शकों का खूब दिल जीता था।
Be First to Comment