Shraddha Kapoor Latest Photos: बॉलीवुड एक्टर्स श्रद्धा कपूर हाल ही में एक शादी अटैंड करने पहुंची। इस दौरान अभिनेत्री ने जमकर पानी-पूरी का लुत्फ उठाया।
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 94 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते है, जो उनकी हर एक पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते है। वहीं श्रद्धा भी अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेटस फैंस के साथ शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें (Shraddha Kapoor Latest Photos) शेयर की है और इसके साथ ही उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है।
Shraddha Kapoor Latest Photos
दरअसल हाल ही में श्रद्धा कपूर एक शादी का फंक्शन अटैंड करने पहुंची। इस दौरान अभिनेत्री गोल्डन कलर की ड्रेस पहने काफी खूबसूरत लग रही थी। वहीं खुले बालों और मैचिंग ज्वैलरी के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था।
सामने आई तस्वीरों में श्रद्धा को जमकर पानी-पूरी का लुत्फ उठाते देखा जा सकता है। वहीं एक तस्वीर में वे हाथ में चाय का कप पकड़े नजर आ रही है। इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, “गिनना भूल गई, फिर याद आया शादी में तो अनलिमटेड होती है।” इसके साथ ही उन्होंने पानी पूरी लवर्स का हैशटैग भी लगाया है।
सेलेब्स और फैंस कर रहे रिएक्ट
श्रद्धा कपूर का ये पोस्ट फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज को भी खूब पसंद आ रहा है। कृति सेनन, अली गोनी और अनन्या पांडे सहित कंई सेलेब्स ने इस पोस्ट को लाइक किया है। वहीं श्रद्धा के फैंस को भी उनकी ये तस्वीरें खूब पसंद आ रही है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हमको कब मिलेगी पानीपुरी की पार्टी, श्रद्धा कपूर।’ एक ने लिखा, ‘पानीपुरी खिलाने वाले भैया भी गिनना भूल गए होंगे।’ एक ने लिखा, ‘आप बहुत खूबसूरत लग रही हो श्रद्धा।’
प्रोफेशनल लाइफ
बात करें श्रद्धा कपूर की प्रोफेशनल लाइफ कि तो वे पिछली बार फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आई थी। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। श्रद्धा के अलावा इस मूवी में राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और तमन्ना भाटिया सहित कंई टेलेंटेड एक्टर्स नजर आए थे। वहीं अभी श्रद्धा ने अपनी अपकमिंग मूवीज के बारे में कोई अनाउंसमेंट नहीं की है।
Be First to Comment