Site icon www.4Pillar.news

International Tea Day पर चाय का चुस्कियां लेते दिखी श्रद्धा कपूर, एक्ट्रेस ने बताया अपने फेवरेट चाय का नाम 

International Tea Day पर चाय का चुस्कियां लेते दिखी श्रद्धा कपूर, एक्ट्रेस ने बताया अपने फेवरेट चाय का नाम

International Tea Day : अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस पर श्रद्धा कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में श्रद्धा अपनी फेवरेट चाय का आनंद लेते नजर आ रही है।

International Tea Day : 21 मई को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है। बता दे कि दुनियाभर में पानी के बाद चाय सबसे ज्यादा पिए जाने वाला पेय पदार्थ है। भारत में भी चाय को बड़े चाव से पिया जाता है। चाय के बिना तो कुछ लोगों के दिन की शुरुवात ही नहीं होती। ऐसे में चाय के महत्व के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए हर साल 21 मई को इंटरनेशनल टी डे मनाया जाता है। वहीं आज चाय दिवस पर बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

International Tea Day पर चाय का लुफ्त उठाते दिखी श्रद्धा कपूर

सामने आए वीडियो में श्रद्धा कपूर को चाय का लुफ्त उठाते देखा जा सकता है। इस वीडियो में श्रद्धा चाय पीते-पीते कुछ ही मिनटों में चाय के अलग-अलग प्रकार के नाम बताते नजर आ रही है। इसके साथ  ही एक्ट्रेस ने अपनी फेवरेट चाय का नाम भी बताया है।

ये है श्रद्धा की पसंदीदा चाय

वीडियो में श्रद्धा कहती है- “चाय, किसी को पसंद है कटिंग, किसी को चीनी कम, किसी को दूध कम, किसी को खाने के साथ, किसी को बिस्किट के, कभी अदरक वाली, कभी इलायची वाली और कभी मेरे जैसी मसाले वाली। अगर हमेशा किसी और की फेवरेट चाय पीनी पड़े तो नहीं, चाय का मजा तो अपने अपने-अपने स्टाइल में है।”

श्रद्धा का इस वीडियो पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ज्यादातर भारतीयों के लिए चाय एक इमोशन है।’ एक ने लिखा, ‘गर्मियों में चाय पीने का अलग ही मजा है।’

Exit mobile version