
Shweta Pictures:अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। बिग बी के बर्थडे पर उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने खास अंदाज में उन्हें बधाई दी है। श्वेता ने कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए एक प्यारा सा नोट लिखा है।
Shweta Pictures: अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन पर बेटी श्वेता बच्चन ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज 80 साल के हो गए है। बिग बी के बर्थडे के मौके पर उनके फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाइयाँ दे रहे है। वहीं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने भी उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है। श्वेता ने कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए अपने पिता के लिए एक खास नोट लिखा है।
श्वेता बच्चन ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें
श्वेता बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन के बेहद करीब है। वहीं बिग बी का भी अपनी बेटी के लिए प्यार इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। श्वेता बच्चन ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें उनके बचपन की झलक भी देखी जा सकती है। एक तस्वीर में बिग बी अपनी नन्ही बेटी श्वेता को उंगली पकड़कर चलना सीखा रहे है। पिता और बेटी की ये प्यारी तस्वीरें किसी का भी दिल जीत सकती है।
पिता के लिए लिखा खास नोट
तस्वीरें शेयर करते हुए श्वेता बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन के लिए एक खास नोट लिखा है, जो कुछ इस प्रकार है- ‘पीरा नु मैं सीने लावां, ते मैं हँसदी जावां, धुप्पा दे नाल लड़ लड़ के, मैं लबियाँ अपनी छावां, दुःख वि अपने सुख वी अपने, मैं ते बस ऐ जाणा, सब न समझ के कि करना ऐ, दिल नु ऐ समझावाँ, तू झूम झूम झूम झूम, तू झूम झूम झूम झूम।’
नातिन नव्या ने यूं किया विश
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी अपने नाना अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश किया है। नव्या ने अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे अपने नाना की गोद में बैठे हुए नजर आ रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘तू न थकेगा कभी, तू न रुकेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ, अग्निपथ, अग्निपथ ,अग्निपथ। आपके जैसा न कोई है और न कोई होगा। हैप्पी बर्थडे नाना।’