Sid Kiara Wedding Anniversary: कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को दो साल पुरे हो गए है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने एक फनी वीडियो शेयर करते हुए अपने पति को विश किया है।
Sid Kiara Wedding Anniversary: बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते है। फैंस इस जोड़ी को ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी साथ में देखना खूब पसंद करते है। बता दे कि इस कपल ने 7 फरवरी 2023 को शादी रचाई थी। वहीं आज इनकी शादी को दो साल पुरे हो गए है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए अपने पति को शुभकामनाएँ दी है।
Sid Kiara Wedding Anniversary
दरअसल हाल ही में कियारा अडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो की शुरूवात में उनकी शादी का क्लिप देखा जा सकता है, वहीं इसके बाद एक अन्य क्लिप में कियारा सिद्धार्थ को खींचते हुए वर्कआउट करते नजर आ रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है।
कियारा ने लिखा, ‘ये कैसे शुरू हुआ था और ये कैसे चल रहा है। माई पार्टनर इन एव्रीथिंग को हैप्पी एनिवर्सरी। लव यू सिद्धार्थ मल्होत्रा।’
सेलेब्स कर रहे रिएक्ट
कियारा अडवाणी के इस प्यारे से वीडियो पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब रिएक्ट कर रहे है। रकुल प्रीत सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हैप्पी एनिवर्सरी दोस्तों, लव यू।’ हुमा कुरैशी और सामंथा रुथ प्रभु ने इस पोस्ट पर हंसने वाली इमोजी ड्राप किए है। वहीं मनीष मल्होत्रा ने हार्ट इमोजी ड्राप करते हुए इस वीडियो पर प्यार बरसाया है।
Be First to Comment