निर्भया केस में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले चुके हैदराबाद के सिद्धार्थ मंडला ने महिलाओं के लिए खास जूते विकसित किए हैं। इन शूज की मदद से महिलाएं बलात्कार का शिकार होने से बच सकेंगी।
हैदराबाद के सिद्धार्थ मंडला ने निर्भया रेप केस के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। निर्भया बलात्कार कांड के बाद उनमें अपने परिवार की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति चिंता बनी रहती थी। जिसके बाद सिद्धार्थ ने बिजली का झटका देने वाले जूते (Electroshoe ) विकसित किए।
सिद्धार्थ का कहना है कि महिलाएं, घर से बाहर निकलते समय मिर्च स्प्रे (pepper spray) टैसर (Tasers ) या किसी अन्य सुरक्षा सबंधी उपकरण को साथ ले जाना भूल सकती हैं। लेकिन कोई भी व्यक्ति बाहर निकलने से पहले फुटवियर पहनना नहीं भूल सकता।
सिद्धार्थ ने बताया कि किसी भी महिला को पांच सेकंड तक पैर के अंगूठे को दबाकर रखते हुए हमलावर को लात मारने की जरूरत है। जिसके बाद हमलावर को 0.1 एम्पीयर का झटका लगेगा।
मंडला ने आगे बताया,” यह ( लात मारना ) हमलावर को कुछ सेकंड के लिए लक्वाग्रस्त कर देगा और महिला को वहां से भागने का पर्याप्त समय मिल जाएगा। यह पास के पुलिस स्टेशनों और परिवार के सदस्यों को एक चेतावनी संदेश भी भेजती है जिससे यह संकेत मिलता है कि वह खतरे में है। ”
आज देश में महिलाओं के रेप और मर्डर की घटनाएं बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। ऐसे में सिद्धार्थ मंडला का यह अविष्कार महिलाओं के लिए एक वरदान साबित होगा और उन्हें हमलावरों और बलात्कारियों से आत्मरक्षा करने में मदद मिलेगी।