Site icon 4PILLAR.NEWS

Smriti Mandhana की Palash Muchhal संग सगाई,जेमिमा रोड्रिग्स ने शेयर किया मजेदार वीडियो

Smriti Mandhana engaged to Palash Muchhal

Smriti Mandhana engaged to Palash Muchhal: स्मृति मंधाना ने मजेदार और खास अंदाज में पलाश मुच्छल संग सगाई की घोषणा की है। जेमिमा रोड्रिग्स ने इस पल को ख़ास बनाया।

Smriti Mandhana engaged to Palash Muchhal

भारतीय टीम किस स्टार क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना को किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। स्मृति अपने बल्ले और शानदार क्रिकेट के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में स्टार क्रिकेटर ने सिंगर पलक मुच्छल के भाई फिल्ममेकर पलाश मुच्छल संग सगाई रचाई है। स्मृति और पलाश की सगाई सेरेमनी को हंसमुख और होनहार क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने यादगार बना दिया। साथी खिलाड़ी जेमिमा ने सोशल मीडिया पर एक शानदार वीडियो शेयर किया।

जेमिमा ने शेयर की स्मृति की सगाई के खास पल का वीडियो

हंसमुख और नॉटी क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने स्मृति मंधाना की सगाई के बाद का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया। रोड्रिग्स ने संजय दत्त की फेमस फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस का गाने “बोले तो, समझो हो ही गया” पर डांस कर स्मृति की सगाई को खास बनाया।

स्मृति मंधाना ने की सगाई की घोषणा

स्मृति ने इसे बेहद मजेदार और “खास अंदाज” में किया। क्रिकेटर ने एक इंस्टाग्राम रील पोस्ट की। जिसमें उनकी टीममेट्स जेमिमा रॉड्रिग्स, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल और अरुंधति रेड्डी  “समझो हो ही गया” गाने पर डांस कर रही हैं। सब लोग बार-बार पूछते हैं “हो गया क्या?”, और आखिर में स्मृति अपनी एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करके कैमरे की तरफ दिखाती हैं। ये रील तुरंत वायरल हो गई और फैंस इसे “मुन्नाभाई स्टाइल” एनाउंसमेंट बता रहे हैं।

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी कब होगी

Smriti Mandhana engaged : खबरों के मुताबिक शादी 23 नवंबर 2025 (यानी कल!) को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों को बधाई दी है और लेटर में शादी की तारीख का भी जिक्र किया है।

Smriti Mandhana engaged

पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) और स्मृति मंधाना का रिलेशनशिप 2019 से चल रहा था। लेकिन दोनों ने इसे काफी प्राइवेट रखा। अब दोनों जगत (क्रिकेट + म्यूजिक) के सेलेब्स की ग्रैंड वेडिंग होने वाली है।

Smriti Mandhana engaged : स्मृति मंधाना का बायो

Smriti Mandhana engaged : स्मृति मंधाना के रिकार्ड्स 

  1. सबसे तेज़ 3000 ODI रन बनाने वाली भारतीय महिला (पहले हरमनप्रीत थीं) – सिर्फ 76 पारियों में।
  2. Smriti Mandhana: महिला क्रिकेट में सबसे तेज़ 2000 T20I रन (भारतीय रिकॉर्ड)
  3. Smriti Mandhana: पहली भारतीय महिला जिसने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो ODI शतक लगाए (2021)।
  4. 2021 में ICC Woman Cricketer of the Year और ICC Women’s ODI Cricketer of the Year।
  5. 2022 ICC महिला T20 विश्व कप में भारत की उप-कप्तान।
  6. 2018 से लगातार ICC की ODI और T20 टीम ऑफ द ईयर में जगह।
  7. Wisden Cricketers of the Year 2019 (महिला क्रिकेट में पहली भारतीय)।
  8. Arjuna Award (2021), Major Dhyan Chand Khel Ratna (2024)।

Smriti Mandhana engaged : स्मृति मंधाना का अंतराष्ट्रीय डेब्यू 

Smriti Mandhana engaged : स्मृति मंधाना, लेफ्ट-हैंडेड एलिगेंस की मिसाल, कवर ड्राइव और लॉफ्टेड शॉट्स बेहद खूबसूरत। शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज़, पावर-प्ले में खतरनाक। स्मृति मंधाना T20 में भारत की सबसे भरोसेमंद ओपनर हैं।

Exit mobile version