Site icon www.4Pillar.news

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगी स्मृति मंधाना, जानिए क्या है वजह

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के साल 2021 की सबसे बेस्ट खिलाड़ी का खिताब जीतने वाली स्मृति मंधाना न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में नहीं खेल पाएंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 12 से 20 फरवरी तक पांच मैचों की एक दिवसीय सीरीज खेली जानी है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के साल 2021 की सबसे बेस्ट खिलाड़ी का खिताब जीतने वाली स्मृति मंधाना न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में नहीं खेल पाएंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 12 से 20 फरवरी तक पांच मैचों की एक दिवसीय सीरीज खेली जानी है।

ICC woman cricketer of the year 2021 का खिताब जीतने वाली भारतीय महिला टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में खेल नहीं पाएंगे। स्मृति मंधाना का न्यूजीलैंड के खिलाफ कम से कम पहले एकदिवसीय मैच से बाहर होना तय माना जा रहा है। स्मृति मंधाना के अलावा मेघना सिंह और रेणुका सिंह भी आइसोलेशन में हैं।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार स्मृति मंधाना को अभी कुछ दिन और आइसोलेशन में रहना होगा। न्यूजीलैंड सरकार के क्वारंटाइन नियमों के अनुसार मंधाना को एकमात्र टी-20 से बाहर होना पड़ा था। इस मुकाबले में भारतीय टीम बुधवार के दिन 18 रन से हार गई थी।

ये भी पढ़ें,शेफाली वर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर का बरसों पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

आपको बता दें, भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच 12 फरवरी से एक दिवसीय पांच मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। यह सीरीज 20 फरवरी 2022 तक खेली जाएगी। सीरीज के सभी मैच क्वींसटाउन के ओवल मैदान पर खेले जाएंगे। मार्च महीने में न्यूजीलैंड में होने वाले 50 ओवरों के वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज जीतना भारतीय टीम के लिए बहुत अहम माना जा रहा है ।

Exit mobile version