Sonu Ke Titu Ki Sweety: कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के 7 साल पुरे होने पर पुराने दिनों को याद किया है।
7 Years of Sonu Ke Titu Ki Sweety: लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सोनू के टीटू किस स्वीटी’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। सच्ची दोस्ती,प्यार और धोखे पर आधारित इस फिल्म ने न सिर्फ ऑडियंस का दिल जीता था, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई की थी। सालों बाद आज भी इस फिल्म के गाने फैंस के बीच खूब पॉप्यूलर है। वहीं आज इस फिल्म की रिलीज को सात साल पुरे हो गए है। इस खास मौके पर कार्तिक आर्यन ने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए पुराने दिनों को याद किया है और इसके साथ ही अपने अमेजिंग को-स्टार्स नुसरत भरुचा और सनी सिंह का भी शुक्रिया अदा किया है।
Sonu Ke Titu Ki Sweety को पुरे हुए सात साल
दरअसल हाल ही में कार्तिक आर्यन ने फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी से एक छोटी सी क्लिप शेयर की है। वीडियो में सोनू अपने दोस्त टीटू को एक चालबाज लड़की स्वीटी से बचाने की हर मुमकिन कोशिश करते नजर आ रहे है। वहीं इसके बाद सोनू और टीटू दोनों की सच्ची दोस्ती की प्यारी सी झलक भी देखी जा सकती है।
कार्तिक ने लव रंजन और फैंस के प्रति जताया आभार
इस प्यारे से वीडियो को शेयर करे हुए अभिनेता ने कहा कि कभी-कभी सच्ची दोस्ती झूठे प्यार से कंई लाख गुना अच्छी होती है। कार्तिक ने लिखा, “7 साल पहले सोनू ने दुनिया को सिखाया कि सच्ची दोस्ती > लव (कम से कम कभी-कभी), फिल्म के प्रति इस अंतहीन प्यार ने इसे महान बना दिया। लव सर, मेरे अमेजिंग को-स्टार्स नुसरत और सनी और आप सभी के प्रति आभारी हूँ, जो अभी भी ‘तेरा यार हूँ मैं’ को ऐसे गाते है जैसे यह कल ही ड्राप हुआ हो। आप सभी ने इस गाने को शाश्वत फ्रेंडशिप एंथम बना दिया।”
फैंस कर रहे री-रिलीज की डिमांड
कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट पर ढेरों फैंस ने रिएक्ट किया है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘री-रिलीज कर दो।’ एक ने लिखा, ‘क्या हम इस फ्रेंडशिप डे पर इसकी री-रिलीज मैनिफेस्ट कर सकते है।’ एक ने लिखा, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी मेरी फेवरेट फिल्मों में से एक है।’ एक ने लिखा, ‘उम्मीद करता हूँ कि सभी को अपनी लाइफ में सोनू जैसा दोस्त मिले।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर इस फिल्म की तारीफ की है।
Be First to Comment