4pillar.news

सोनू सूद ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना को बताया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- ‘यह समय हमारी बहनों के साथ खड़े होने का है’

सितम्बर 18, 2022 | by

Sonu Sood called the incident at Chandigarh University very unfortunate, said- ‘This is the time to stand with our sisters’

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल होने पर देश भर में बवाल मचा हुआ है। इस मामले में अब सोनू सूद ने लोगों से एक अपील की है।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल होने पर देश भर में बवाल मचा हुआ है। इस मामले में आरोपी छात्रा की गिरफ्तारी के बाद उसके बॉयफ्रेंड को भी शिमला से गिरफ्तार कर लिया गया है। फ़िलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इस मामले में अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का भी रिएक्शन सामने आया है। एक्टर ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से वीडियो शेयर ना करने की अपील की है।

सोनू सूद ने किया ये ट्वीट

सोनू सूद ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में जो कुछ भी हुआ वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह समय है कि हम सब हमारी बहनों के साथ खड़े हो और एक जिम्मेदार समाज की मिसाल कायम करें। यह पीड़ितों के लिए नहीं बल्कि हमारे लिए परीक्षा की घड़ी है। जिम्मेदार बनें।’

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रह रही एक छात्रा ने 60 लड़कियों का नहाते हुए वीडियो बनाकर शिमला में रह रहे अपने बॉयफ्रेंड को भेज दिया। उस लड़के ने वो सब वीडियो ऑनलाइन अपलोड कर दिए। वीडियो सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी की छात्राओं में हड़कंप मच गया। यूनिवर्सिटी के सैंकड़ो स्टूडेंट सड़कों पर आकर धरना प्रदर्शन कर रहे है और न्याय की मांग कर रहे है। बवाल को बढ़ता देख यूनिवर्सिटी प्रसाशन ने दो दिन (19 और 20 सितंबर) को पढ़ाई बंद करने का ऐलान कर दिया है।

RELATED POSTS

View all

view all