सोनू सूद कोरोना वायरस काल में बेघरों और जरूरतमंदों की ऐसे कर रहे हैं मदद
जुलाई 20, 2020 | by pillar
Sonu Sood in coronavirus era :बॉलीवुड अभिनेता और आज की तारीख में गरीबों और बेसहारा लोगों के मसीहा सोनू सूद कोरोना वायरस के दौर में जरूरतमंदों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। उनके नेक कामों की चहुं तरफ तारीफ हो रही है।
Sonu Sood लॉकडाउन में कई हजार मजदूरों की मदद कर चुके हैं
सोनू सूद ने देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में फंसे कई हजार मजदूरों को उनके घर भेजा है ,उनकी ये मुहीम अब भी जारी है। गरीबों के मसीहा ने जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हेल्प लाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर जारी किए हुए हैं। इन नंबरों पर कोई भी मुसीबत का मारा गुहार लगाता है तो सोनू सूद और उनकी टीम तुरंत मदद करती है।
कोरोना वायरस के इस दौर मुसीबत में फंसा ,अपने घर वापिस जाने में असमर्थ या फिर आर्थिक तंगी झेल रहा कोई भी मजबूर शख्स जब सोनू सूद को ट्विटर पर मदद के लिए गुहार लगाता तो अभिनेता तुरंत रिप्लाई करते हैं और आगे की जानकारी के बारे में बताते है।
अब से कुछ घंटे पहले सोनू सूद ट्विटर पर एक अंकित राजगढ़िया नाम के यूजर ने बिहार की एक बेघर महिला की मदद के लिए सोनू सूद को टैग करते हुए गुहार लगाई। जिसका अभिनेता ने दिल को छू लेने वाला जवाब दिया।
बेघर महिला की मदद के लिए Sonu Sood से गुहार
अंकित ने ट्विटर पर लिखा ,” सोनू सूद सर इस महिला के पति की मौत हो गई है। यह बिहार के पटना में रहती थी। मकान मालिक ने निकल दिया है। एक महीने से सड़कों के किनारे पड़ी है। दो छोटे बच्चे भूख से बिलख रहे हैं ,मदद करें। सरकार से इन्हे कोई उम्मीद नहीं है। ”
सोनू सूद ने ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा ,” कल इस परिवार के सिर पर छत होगी। इन छोटे बच्चों के लिए एक घर जरूर होगा। ” सोनू सूद के मदद भरे इस ट्वीट की लोग खूब तारीफ़ कर रहे हैं। उनका ये ट्वीट धड़ाधड़ रीट्वीट और लाइक किया जा रहा है।
अपने मसीहा Sonu Sood के नाम पर खोली वेल्डिंग शॉप
एक्टर सोनू सूद कोरोना वायरस महामारी के दौर में अपने नेक कामों के कारण लोगों के दिलों में बस चुके हैं। ऐसा ही एक वाक्या ओडिशा के एक प्रवासी मजदूर का है। अभिनेता सोनू सूद ने लॉकडाउन में फंसे एक प्रवासी मजदूर को उसके घर भेजने में मदद की थी। जिसका आभार व्यक्त करते हुए उस व्यक्ति ने ओडिशा में अपनी वैल्डिंग की दूकान का नाम ही सोनू सूद वेल्डिंग शॉप रख दिया।
Sonu Sood का ट्वीट
सोनू सूद ने अपने नाम पर प्रवासी मजदूर की वेल्डिंग शॉप पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ,” मैंने काफी ब्रांड्स का समर्थन किया है। लेकिन ये बहुत खास है और मेरे दिल के करीब है। जब कभी भी मैं ओडिशा आउंगा, इस वेल्डिंग की दुकान पर आकर वेल्डिंग करूंगा। ” ये भी पढ़ें : सोनू सूद को फैन ने भेजा माता-पिता का स्केच,अभिनेता ने दिया शानदार जवाब
RELATED POSTS
View all