Site icon www.4Pillar.news

चुनाव तो दुनिया जीतती है, मैं दिल जीतने निकला हूं: सोनू सूद

कोरोना वायरस महामारी के दौर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद गरीब, मजदूर, मजबूर और विदशों में फंसे हुए लोगों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। सोनू सूद इन नेक कामों की पुरे विश्व में बहुत प्रशंसा हो रही है।

कोरोना वायरस महामारी के दौर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद गरीब, मजदूर, मजबूर और विदशों में फंसे हुए लोगों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। सोनू सूद इन नेक कामों की पुरे विश्व में बहुत प्रशंसा हो रही है।

भारत में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। देश में अब तक 20 लाख से भी अधिक लोग इस महामारी के चपेट में आ चुके हैं। कोविड महामारी के कारण लोगों के कारोबार बंद हो चुके हैं। कोरोना महामारी के दौर में बॉलीवुड अभिनेता सूद लोगों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। सोनू सूद अब तक कई हजार प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने में मदद कर चुके हैं। उनकी ये सेवा अब भी जारी है।

सोनू सूद ने पिछले दिनों विदेशों में फंसे हुए छात्रों को भारत वापिस लाने में मदद की है। इसके अलावा रियल लाइफ हीरो सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को जॉब देने के लिए एक पोर्टल भी लॉंन्च किया है। उन्होंने APEC के साथ मिलकर एक जॉब पोर्टल लॉन्च किया है।

जॉब पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए सोनू सूद सात अगस्त को एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा ,” जहां चाह,वहां राह। मेरे प्रवासी भाइयों के लिए मैंने APEC के साथ साझेदारी की है। प्रवासी रोजगार डॉट कॉम के माध्यम से देशभर की ‘अपैरल मैन्युफैक्चरिंग’ और एक्सपोर्ट कंपनियों में एक लाख नौकरियां देने का वादा। धन्यवाद। ” सोनू सूद ने किर्गिस्तान में फंसे 1500 मेडिकल छात्रों की घर वापिसी करवाई

सोनू सूद की इन्ही नेक कामों की तारीफ करते हुए एक पुष्पेंद्र कुमार नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा ,” मैंने गांव में अपने घर की दिवार पर #COVID19 कोरोना यौद्धाओं का तथा रियल हीरो सोनू सूद जी का चित्र गेरू,चुना,कोयला के माध्यम से उकेर कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है।”

पुष्पेंद्र कुमार के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए सोनू सूद ने लिखा ,” क्या गजब का घर दिख रहा है भाई। धन्यवाद आपके प्यार के लिए। कभी आऊंगा आपके गांव देखने। ” प्रवासी मजदूरों की घर वापसी करवाने वाले अभिनेता सोनू सूद को मिला सबसे बड़ा अवॉर्ड

https://twitter.com/SonuSood/status/1292874707595714561

इसी ट्वीट का रिप्लाई करते हुए अश्विनी कुमार नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा ,” सोनू सूद जी देश के किसी भी कोने से और किसी भी पार्टी से या इंडिपेंडेंट भी चुनाव जीत जाएंगे। ” सोनू सूद ने अश्विनी कुमार के ट्वीट का बड़ा जबरदस्त जवाब दिया। रियल हीरो के इस ट्वीट की खूब तारीफ हो रही है। सोनू सूद कोरोना वायरस काल में बेघरों और जरूरतमंदों की ऐसे कर रहे हैं मदद

https://twitter.com/SonuSood/status/1292888854274306048

सोनू सूद ने अश्विनी कुमार के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा,” चुनाव तो दुनिया जीतती है। मैं दिल जीतने निकला हूं दोस्त। ” सच में, सोनू सूद अपने नेक कामों से दुनिया का दिल जीत रहे हैं। सोनू सूद ने कैंसर पीड़ित CRPF जवान मंटू पासवान के इलाज की जिम्मेदारी ली,अस्पताल ने दे दिया था जवाब

Exit mobile version