Suhana Abram: अबराम खान की चीयरलीडर बनी सुहाना खान

Suhana Khan: अबराम खान की चीयरलीडर बनी सुहाना खान, स्कूल के स्पोर्ट्स डे पर छोटे भाई को यूं सपोर्ट करती दिखी एक्ट्रेस 

Suhana Abram Khan: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की हाल ही में में कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है। इन तस्वीरों में सुहाना अपने छोटे भाई अबराम को सपोर्ट करते नजर आ रही है।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी और एक्ट्रेस सुहाना खान (Suhana Khan) अक्सर चर्चा में बनी रहती है। सुहाना की इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। वहीं इसी बीच किंग खान की लाड़ली की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है। इन तस्वीरों में वे अपने छोटे भाई अबराम के साथ नजर आ रही है।

Suhana Abram:भाई अबराम के लिए चीयरलीडर बनी सुहाना खान

दरअसल हाल ही में गौरी खान ने अपने बच्चों की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। ये तस्वीरें अबराम के स्कूल स्पोर्ट्स डे की है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सुहाना अपने छोटे भाई के स्पोर्ट्स डे पर उन्हें सपोर्ट करने स्कूल पहुंची। पहली तस्वीर में सुहाना अबराम की तस्वीरें क्लिक करते नजर आ रही है, जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों भाई-बहन एकसाथ पोज देते नजर आ रहे है।

View this post on Instagram

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

लुक की बात करें तो सुहाना इस दौरान ब्लैक टॉप और गॉगल्स पहने नजर आ रही है। वहीं उन्होंने अपने बालों का पोनीटेल और मैरून कलर के हैंडबैग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गौरी ने कैप्शन में लिखा, ‘लिटिल वन अपने स्पोर्ट्स डे पर… दौड़ रहा है…कूद रहा है…फैंक रहा है और जीत रहा है…अपने चीयरलीडर के साथ।’

सुहाना ने ‘द आर्चिज’ से किया डेब्यू

बता दे कि सुहाना खान अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी है। उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चिज’ से डेब्यू किया है। इस फिल्म से सुहाना के साथ-साथ खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा सहित कंई स्टारकिड्स ने डेब्यू किया है। बता दे कि ये फिल्म 7 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *