Site icon 4pillar.news

Sunil Gavaskar ने आज ही के दिन 50 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में किया था डेब्यू

Sunil Gavaskar ने 50 साल पहले क्रिकेट में किया था डेब्यू

Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के टेस्ट डेब्यू के 50 साल पूरे हो गए हैं ।इस अवसर पर बीसीसीआई ने सुनील गावस्कर को खास अंदाज में बधाई दी है ।

Sunil Gavaskar का क्रिकेट में डेब्यू 

भारत के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने आज ही के दिन 50 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहले 10000 रन बनाने वाले लिटल मास्टर उन महान भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को विश्व स्तर पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है ।

Sunil Gavaskar का आखिरी टेस्ट मैच 


सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 1987 में खेला था । अपने क्रिकेट टेस्ट करियर में उन्होंने दो बार टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक का स्कोर खड़ा किया। वह ऐसा करने वाले पहले भारत के एकमात्र बल्लेबाज है। सुनील गावस्कर 47 टेस्ट मैच 37 एकदिवसीय मुकाबलों में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं । सुनील गावस्कर 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे । उस समय भारतीय टीम की कप्तानी कपिल देव ने की थी। सुनील गावस्कर ने आज 6 मार्च को भारतीय टेस्ट क्रिकेट के साथ 50 साल पूरे कर लिए हैं ।

पैदा होते ही गुम हो गए थे सुनील गावस्कर, बड़े होकर बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड,जानिए चिंटू के बारे में कुछ रोचक बातें


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट डेब्यु की 50 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में कहा,” बच्चन साहब अब भी भारत के महान आइकन है और दिवंगत किशोर कुमार सदाबहार हैं । जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। इसलिए अगर आप मुझसे पूछोगे तो कि मुझे उनके साथ रखने के बारे में सोचना बहुत ही सुखद एहसास है।”

Exit mobile version