Vinod Kambli: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। वहीं अब सुनील गावस्कर उनकी मदद के लिए आगे आए है।
सचिन तेंदुलकर के लंगोटियां यार और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) की पिछले कंई सालों से आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसके अलावा वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी जूझ रहे है। गौरतलब है कि 2024 में उनकी काफी ज्यादा तबियत खराब हो गई थी। उन्हें यूरिन इंफेक्शन हो गया था, जिसके चलते वे 2 महीने तक हॉस्पिटल में एडमिट रहे थे। वहीं अब कांबली के मुश्किल समय में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज सुनील गावस्कर उनकी मदद के लिए आगे आए है।
Vinod Kambli को हर महीने 30 हजार रूपए देगा सुनील गावस्कर का फाउंडेशन
बता दे कि सुनील गावस्कर अपने चैंप्स फाउंडेशन (Champs Foundation) के तहत विनोद कांबली को आर्थिक मदद मुहैया कराएंगे। इस फाउंडेशन की शुरूवात साल 1999 में हुई थी, जिसका मकसद जरूरतमंद पूर्व इंटरनेशनल खिलाडियों की सहायता करना है।
चैंप्स फाउंडेशन के तहत कांबली को हर महीने 30 हजार रूपए मिलेंगे। यह रकम उन्हें जिंदगी भर मिलेगी और पैसा देने की शुरूवात इसी महीने यानि 1 अप्रैल से हो गई है। इसके अलावा उन्हें अलग से 30 हजार रूपए सालाना मेडिकल खर्च भी दिया जाएगा।
गावस्कर ने की थी कांबली से मुलाकात
बता दे कि सुनील गावस्कर ने वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं एनिवर्सरी के दौरान विनोद कांबली से मुलाक़ात की थी। इस दौरान कांबली ने उनके पैर भी छुए थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। गावस्कर ने तब कांबली के डॉक्टर्स से भी बातचीत की थी। वहीं तबियत खराब होने के बाद कांबली जिस हॉस्पिटल आकृति में एडमिट हुए थे, उस हॉस्पिटल के डायरेक्टर शैलेश ठाकुर ने खुलासा किया था कि गावस्कर काफी समय से कांबली की मदद करना चाह रहे थे।
सचिन तेंदुलकर से मिलकर भावुक हुए थे कांबली
बता दे कि पिछले साल मुंबई में कोच रमाकांत आचरेकर की याद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस इवेंट में कंई दिग्गजों को आमंत्रित किया था। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान कांबली ने अपने बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर से भी मुलाकात की थी। वे सचिन का हाथ पकड़कर काफी भावुक हो गए थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी।
प्रातिक्रिया दे