Sunny Deol: ‘जब ये ढाई किलो का हाथ किसी पर पड़ता है ना तो…’, दामिनी फिल्म के 32 साल पुरे होने पर सनी देओल को याद आए पुराने दिन 

32 Years of Damini:  सनी देओल ने अपनी सुपरहिट फिल्म दामिनी के 32 साल पुरे होने पर कुछ पुरानी यादों को साझा किया है।

तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख मिल रही है मीलॉर्ड…लेकिन इंसाफ नहीं मिला, ये डायलॉग है- आज से 32 साल पहले आई फिल्म दामिनी का। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बानी यह फिल्म उस साल की सबसे सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी और क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को खूब सराहा था। गैंगरेप जैसे सेंसटिव मुद्दे पर बनी इस फिल्म में सनी देओल ने एक वकील की भूमिका निभाई थी और आज भी इस फिल्म में उनके द्वारा बोले गए डायलॉग फैंस को खूब याद है। वहीं आज इस फिल्म की 32वीं एनिवर्सरी (32 Years of Damini) पर देओल ने कुछ पुरानी यादों को ताजा किया है।

सनी देओल ने यूं मनाई दामिनी फिल्म की एनिवर्सरी (32 Years of Damini)

दरअसल कुछ समय पहले ही सनी देओल ने अपनी फिल्म दामिनी से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे अपने आइकॉनिक डायलॉग्स बोलते नजर आते है। इस दौरान उन्हें “तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख मिल रही है मीलॉर्ड…लेकिन इंसाफ नहीं मिला।” और “जब ये ढाई किलो का हाथ किसी पर पड़ता है ना तो, आदमी उठता नहीं उठ जाता है।” बोलते देखा जा सकता है। इसके अलावा भी वीडियो में इस फिल्म के कंई मशहूर सीन्स देखे जा सकते है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा, “एक ऐसी फिल्म जो शब्दों से भी ज्यादा दहाड़ती है- दामिनी आज भी लाखों लोगों के दिलों में गूंजती है। एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनकर आभारी हूँ जो न्याय, साहस और सच्चाई के बारे में है।”

फैंस ने लुटाया प्यार

सनी देओल का ये वीडियो देखकर फैंस भी पुरानी यादों में खो गए। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘तारीख पे तारीख मेरा फेवरेट डायलॉग है।’ एक ने लिखा, ‘वाओ ये कितनी प्यारी मूवी थी।’ एक ने लिखा, ‘ढाई किलो के हाथ की ताकत।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट किए है।

सनी देओल की अपकमिंग फिल्में

बात करें सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘जाट’ रिलीज हुई थी। वहीं जाट के बाद सनी ने अब ‘जाट 2’ का भी ऐलान कर दिया है। इसके आलावा सनी के पास ‘लाहौर 1947’ भी है। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी साल जून में  रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास ‘बॉर्डर 2’ भी है। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top