Jakir Hussain Death News: महान तबला वादक जाकिर हुसैन की बहन खुर्शीद औलिया ने भाई की मौत के बारे में गलत खबरें न फैलाने की अपील की है। उन्होंने उस्ताद जाकिर हुसैन के जीवित होने की पुष्टि की है।
जाकिर हुसैन की बहन खुर्शीद औलिया ने भाई की मौत की खबर को गलत बताया है। औलिया ने बताया कि उनकी बेटी इस समय अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हैं। बेटी ने बताया कि जाकिर हुसैन जीवित हैं। इसके साथ ही खुर्शीद औलिया ने ये भी बताया कि जाकिर हुसैन की हालत नाजुक है।
Jakir Hussain की बहन का ब्यान
जाकिर हुसैन की बहन ने नाराजगी जताते हुए कहा कि झूठी खबर फ़ैलाने वाले आखिर किस आधार पर जाकिर हुसैन की मौत की पुष्टि कर रहे हैं। जबकि परिवार की तरफ से ऐसा कोई ब्यान जारी नहीं किया गया।
एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, औलिया ने कहा कि जाकिर हुसैन के बीमार होने के चलते उन्हें सैन फ्रांसिस्को जाना था। लेकिन वह जा नहीं पाई। उन्होंने कहा कि ज्यादा काम होने और आराम न मिलने के कारण जाकिर हुसैन के लिवर और हार्ट पर बुरा असर पड़ा है। खुर्शीद ने मीडिया से भाई की मौत की झूठी खबर न चलाने की अपील की है।
हालांकि, समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जाकिर हुसैन की मौत हो गई है। पीटीआई ने यह जानकारी परिवार का हवाला देते हुए दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि दिल जुडी बीमारी के चलते जाकिर हुसैन को सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। जाकिर हुसैन 73 वर्ष के थे।
Jakir Hussain कौन हैं ?
जाकिर हुसैन महान तबला वादक अल्ला रखा के बेटे हैं। उन्होंने 7 वर्ष की उम्र में ही तबला बजाना शुरू कर दिया था। 12 वर्ष की उम्र में जाकिर हुसैन ने देश भर में परफॉर्म करना शुरू कर दिया था।
Grammy Awards 2024: जाकिर हुसैन, शंकर महादेवन सहित इन भारतीयों को मिला ग्रैमी अवॉर्ड
Jakir Hussain के अवॉर्ड्स
- 1990 में जाकिर हुसैन को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार दिया गया।
- जाकिर हुसैन को 1988 में पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया।
- 2002 में उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार मिला।
- 2023 में पद्म विभूषण अवॉर्ड।
- जाकिर हुसैन ने चार बार ग्रैमी अवॉर्ड हासिल किया है। इस अवार्ड के लिए उन्हे सात बार नामांकित किया गया।