Site icon 4PILLAR.NEWS

आयुष्मान खुराना की पत्नी को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, ताहिरा ने पोस्ट शेयर कर कहा- ‘राउंड 2 शुरू…’

Tahira Kashyap को हुआ ब्रेस्ट कैंसर

आयुष्मान खुराना की पत्नी Tahira Kashyap को साल 2018 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। वहीं अब उन्हें एक बार फिर कैंसर हो गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए दी है।

फिल्ममेकर-राइटर और आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) साल 2018 में ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित हो चुकी है। ताहिरा ने लंबी लड़ाई के बाद कैंसर को हरा दिया था और वे पूरी तरह स्वस्थ हो गई थी। हालाँकि ताहिरा की जिंदगी में एक बार फिर इस बीमारी ने दस्तक दी है। कुछ समय पहले ही उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

Tahira Kashyap को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर

दरअसल कुछ समय पहले ही ताहिरा कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “थोड़ी सी परेशानी या रेग्यूलर स्क्रीनिंग की ताकत। यह सिर्फ एक सोच है। मैंने दूसरा ऑप्शन चुना है। सभी को यह सलाह दूंगी, जिन्हे रेग्यूलर मेमोग्रेम्स की जरुरत है। मेरे लिए राउंड 2… यह मुझे फिर से हो गया है।”

वहीं इस पोस्ट के कैप्शन में कश्यप ने बताया कि वे इस बताने में बिल्कुल भी नहीं झिझक रही है कि उन्हें फिर से ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। उन्होंने लिखा, “जब जीवन आपको नींबू देता है तो नींबू पानी बना लो। जब जीवन बहुत ज्यादा उदार हो जाता है और आपको फिर से नींबू देता है तो आप उन्हें अपने फेवरेट काला खट्टा में निचोड़कर अच्छे इरादों के साथ पी जाओ। क्योंकि आप जानते है कि आप अपना बेस्ट देंगे।”

सेलेब्स ने बंधाई हिम्मत

ताहिरा के इस पोस्ट पर कंई सेलेब्स ने कमेंट कर उनकी हिम्मत बधाई है। आयुष्मान खुराना ने लिखा, ‘मेरी हीरो।’ ट्विंकल खन्ना ने लिखा, ‘इस पुरे सफर में हम आपके साथ हूँ। आपने हमें बोलिंग में हराया और आप इसे भी हरा देंगी। आपको ढेर सारा प्यार।’ इसके अलावा गजराज राव, अपारशक्ति खुराना, नकुल मेहता, मुक्ति मोहन सहित कंई सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें हिम्मत दी है।

Exit mobile version