पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने महिलाओं के कम कपड़े पहनने को लेकर एक विवादित बयान दिया था। जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हो रही है। मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन में इमरान खान की शर्टलेस तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए तंज कसा है और उनकी बात पर तंज कसते हुए पुरुषों का भी कम कपड़े पहनने से महिलाओं पर असर होता है, बताया।
तस्लीमा नसरीन ने इमरान खान पर कसा तंज
भारत में रह रही बांग्लादेश की मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विवादित बयान को पलटते हुए लिखा यदि,” कोई पुरुष कम कपड़े पहनता है तो इसका महिला पर असर होगा। जब तक कि वे रोबोट ना हो।” इससे पहले इमरान खान ने कहा था,” जब कोई महिला बहुत कम कपड़े पहनती है तो पुरुष पर इसका असर होता है। जब तक कि वह रोबोट ना हो।” इमरान के इसी ब्यान पर तस्लीमा नसरीन ने तंज कसा है ।
If a man is wearing very few clothes, it will have an impact on women, unless they are robots. pic.twitter.com/2Bdix7xSv7
— taslima nasreen (@taslimanasreen) June 22, 2021
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़े और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके वर्तमान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अश्लीलता को देश में रेप केस में वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया था।
महिलाओं को परदे में रहने की नसीहत देना पड़ा महंगा
उन्होंने महिलाओं को परदे में रहने की नसीहत दी थी। इमरान खान ने कहा,” यह समाज और जीवनशैली पूरी तरह से अलग है। इसलिए यदि आप समाज में प्रलोभन को इस हद तक बढ़ाते हैं और इन सभी युवाओं का कहीं नहीं जाना है तो समाज में इसके परिणाम होंगे।” उन्होंने अपनी बात को आगे स्पष्ट करते हुए कहा,” यदि एक महिला बहुत कम कपड़े पहनती है तो इसका पुरुषों पर असर होगा। जब तक कि वे रोबोट ना हो। मेरा मानना है कि यह एक सामान्य समझ की बात है।”
खूब हो रही है आलोचना
महिलाओं को ज्यादा कपड़े पहनने की सलाह देना इमरान खान को एक बार फिर भारी पड़ गया है। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। इससे पहले इमरान खान ने बॉलीवुड की ओर इशारा करते हुए यौन हिंसा के लिए अश्लीलता को जिम्मेदार बताया था।
आपको बता दें कि वर्ष 2015 में इमरान खान के साथ निकाह करने वाली रेहम खान ने कहा था कि वह जितना कम बोलेंगे वह सब के लिए उतना अच्छा होगा।