4pillar.news

Taylor Swift बनीं टाइम पर्सन ऑफ़ द ईयर, एक शो के लेती हैं 100 करोड़, जानें पॉप सिंगर की कुल नेट वर्थ

दिसम्बर 7, 2023 | by pillar

Taylor Swift become Time Person of the Year, charges Rs 100 crore for a show, know the total net worth of the pop singer

Taylor Swift Time Person of the Year: टेलर स्विफ्ट की दुनिया भर में फैन फॉलोविंग बहुत तगड़ी है। उनके गाने विश्व भर में फेमस हैं। अब तक पॉप सिंगर कई अवार्ड्स जीत चुकी हैं। अब उन्हें टाइम पर्सन ऑफ़ द ईयर घोषित किया गया है।

Taylor Swift टाइम पर्सन ऑफ़ ईयर

ग्लोबल आइकॉन टेलर स्विफ्ट ने अपनी सिंगिंग के दम पर दुनिया भर में खूब नाम कमाया है। उन्होंने अपने करियर में कई फेमस गाने गाए हैं। वह संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा चेहरा हैं। अब उन्हें टाइम पर्सन ऑफ़ द ईयर 2023 के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

पॉप सिंगर का ब्यान

Taylor Swift एक मल्टी टेलेंटेड पर्सनालिटी हैं। वह गायन के अलावा अभिनय में भी हाथ आजमा चुकी हैं। पॉप सिंगर को उनके करियर में कई अवार्ड्स मिले हैं। उन्होंने टाइम पर्सन ऑफ़ द ईयर 2023 का अवॉर्ड मिलने के बाद कहा,” मैं अपने जीवन में पहली बार इतना गर्व महसूस कर रही हूं। ”

टेलर स्विफ्ट न केवल सिंगिंग की दुनिया में मशहूर हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर उनके 278 मिलियन फॉलोवर्स हैं। अब तक वह 625 पोस्ट कर चुकी हैं। जिसमें उनके फोटो और वीडियो शामिल हैं। टेलर स्विफ्ट इंस्टाग्राम पर किसी को भी फॉलो नहीं करती हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए दुनिया भर में अपने चाहने वालों से जुडी रहती हैं।

Taylor Swift की TTPD एल्बम ने रिलीज होते ही मचाया धमाल, अब तक यूट्यूब पर आए 45M व्यूज

पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट की कुल नेट वर्थ

टेलर स्विफ्ट की टोटल नेट वर्थ हैरान कर देने वाली है। उनके पास 9 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति है। वह के स्टेज शो के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करती हैं। टेलर स्विफ्ट के एक शो की फीस 100 करोड़ रुपए है। इसके अलावा वह अपने एलबम्स से भी खूब कमाती हैं।

RELATED POSTS

View all

view all