4pillar.news

U19CWC : ICC U 19 World Cup 2022 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफइनल में 96 रनों से हराया

फ़रवरी 3, 2022 | by

Team India beat Australia by 96 runs in the semi-finals in ICC Under 19 World Cup 2022

ICC Under 19 World Cup 2022 : भारतीय अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया एंटीगुआ के मैदान में 96 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला शनिवार के दिन इंग्लैंड के साथ होगा।

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड का दूसरा सेमीफइनल मुकाबला बुधवार के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ। यह मुकाबला भारतीय अंडर 19 टीम और ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के बीच एंटीगुआ के कुलीग ग्राउंड में हुआ। जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। कुलीग मैदान पर खेले गए इस क्रिकेट मैच में भारतीय टीम ने विरोधी टीम को करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बना ली है।

एंटीगुआ के कुलीग मैदान पर खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत के अलावा एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को कड़ी शिकस्त देते हुए भारतीय टीम आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के फाइनल के लिए लगातार चौथी बार क्वालीफाई करने वाली टीम बन गई है। टीम इंडिया ने पहली बार साल 2000 में फाइनल में प्रवेश किया था।

ये भी पढ़ें, भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी 20 मैच में हराकर गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा

वर्ष 2000 के बाद टीम इंडिया ने साल 2006 , 2008 , 2012 , 2016 ,2018 ,2020 और अब 2022 में भी फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रही है। भारतीय टीम ने इस दौरान, साल 2000 , 2008 , 2012 और 2018 में ICC वर्ल्ड कप जीता था। जबकि वर्ष 2006 ,2016 और 2020 में भारतीय टीम को फाइनल में हार मिली थी।

आपको बता दें, आइसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला शनिवार के दिन 5 पांच फरवरी 2022 को खेला जाएगा। अगर भारतीय युवा टीम इस फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को धूल चटाने में कामयाब हो जाते हैं तो यह टीम इंडिया की पांचवीं जीत होगी।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version