टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के दस टॉप 10 खिलाडियों में से एक हैं ,जो इंस्टाग्राम पर करोड़ों रुपए कमाते हैं। लियोनेल मेसी और फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सहित विराट का नाम इस लिस्ट में शामिल है।
इंस्टाग्राम पर विश्व के शीर्ष 10 खिलाडियों में विराट कोहली का नाम छठे नंबर पर है। इसके आलावा विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करने के लिए तगड़ी रकम लेने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हमेशा चर्चा में रहते हैं। उनकी चर्चा विषय क्रिकेट के रिकॉर्ड ही नहीं बल्कि उनकी कमाई भी है।
हाल ही में लंदन की एक एजेंसी ने लॉकडाउन में विश्व के शीर्ष खिलाडियों द्वारा प्रायोजित इंस्टाग्राम पोस्ट से होने वाली कमाई के बारे में खुलासा किया है। जिसमें विराट कोहली का क्रिकेट में बल्लेबाजी जैसा ही प्रदर्शन है।
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है ,जिसे तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है। विराट कोहली लियोनेल मेसी और फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे दुनिया के टॉप 10 खिलाड़ियों में से एक हैं ,जो इंस्टाग्राम पर प्रायोजित पोस्ट शेयर करने के लिए बड़ी रकम लेते हैं।
कप्तान विराट कोहली को अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट करने के लिए ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट का समय लगता है। जिसके लिए उन्हें कंपनियां एक करोड़ बीस लाख रुपए देती हैं। यह इतनी रकम है जो एक मल्टीनेशन कंपनी के सीईओ की एक महीने की सैलरी के बराबर है। ये भी पढ़ें : विराट कोहली ने ब्रांड वैल्यू के मामले में अक्षय कुमार,शाहरुख़ खान और एमएस धोनी को लगातार तीसरे साल भी पछाड़ा
डस मिनट की पोस्ट के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए मिलना ,इतनी बड़ी रकम है ,जिससे किसी शहर में एक आम आदमी द्वारा अच्छा घर खरीदा जा सकता है।
RELATED POSTS
View all