कल 30 जून को टीम इंडिया मेज़बान इंग्लैंड के खिलाफ भगवा जर्सी में उतरेगी। इसकी आधिकारिक घोषणा बीसीसीआई ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए की है।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में Team India मेज़बान इंग्लैंड के खिलाफ भगवा जर्सी में उतरेगी। जिस जर्सी में टीम इंडिया खेलेगी उसकी आधिकारिक तस्वीर आ चुकी है। जर्सी को लेकर देश में सियासत शुरू हो गए है। जर्सी के रंग को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इसके पीछे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का हाथ बताया है। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार क्रिकेट को भी भगवा राजनीति में शामिल करने की कोशिश कर रही है। बढ़ता हुआ बवाल देखकर आईसीसी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था ,” बीसीसीआई को रंग के कई विकल्प दिए गए थे और उन्होंने वही चुना जो उन्हें जर्सी के रंग के साथ बेहतर लगा। यह इसलिए करना पड़ा क्योंकि इंग्लैंड की टीम भी भारत की तरह नीले रंग की जर्सी पहनती है। यह डिजाइन भारत की पुरानी टी-20 जर्सी से लिया गया है, जिसमें नारंगी रंग था। “
It looks like Petrol Pump guys https://t.co/OcLbDEm4G1
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) June 29, 2019
जर्सी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर यूजर्स टीम इंडिया को ट्रोल कर रहे हैं। मशहूर ‘यूट्यूबर’ ध्रुव राठी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर जर्सी को लेकर मजाकिया अंदाज में तंज करते हुए लिखा ” यह पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों की जर्सी की तरह लग रही है।”
Indian Cricket Team ready to fill your TANKS full. #IndianOil #PetrolPump pic.twitter.com/zWBtvAXmQJ
— Dejavu (@Dejavublog) June 29, 2019
दूसरे यूजर ने लिखा ,”भारतीय क्रिकेट टीम आपका टैंक पेट्रोल से भरने के लिए तैयार है।”
सुभाष यादव लिखते है ,”आखिकार पेट्रोल पंप पर नौकरी मिल ही गई है।”
finally got the job on petrol pump#BleedOrange pic.twitter.com/eJHiLhylic
— Subhash Yadav (@subhashyadav015) June 29, 2019
टीम इंडिया की नई जर्सी पेट्रोल पंप के अटेंडेंट की वर्दी की तरह है।
This new orange Jersey looks more like Petrol Pump( Indian Oil ) attendant uniform than cricket #BleedOrange pic.twitter.com/Ttj8zSHA90
— Sir Bumraaaah!!! (@Ibleed_sarcasm) June 28, 2019
सभी इंडियन ऑयल पेट्रोल पंपों ने अपने कर्मचारियों को नई वर्दी दी है।
*All Indian Oil petrol pumps has given new uniforms to its workers* pic.twitter.com/nWwntHSWC4
— Tweetless (@tweetlessss) June 29, 2019
Spot 8 differences #petrolpump
— Mani Needer (@NeederMani) June 29, 2019
इस तरह कई यूजर्स ने टीम इंडिया को ट्रोल किया तो कुछ टीम इंडिया की जर्सी की तारीफ भी करते हुए नजर आए।
This looks like a petrol pump’s uniform because Indian team is going to be on fire. pic.twitter.com/OzYKRI7OMC
— Bollywood Gandu (@BollywoodGandu) June 29, 2019