Tejasswi Naagin: अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश टीवी धारावाहिक नागिन 6 को छोड़ने के तैयारी कर रही हैं। यह शो बंद भी हो सकता है या फिर एक:ता कपूर अगले सीजन में किस अभिनेता को लेकर धारवाहिक बनाएंगी, इस पर चर्चा चल रही है।
एकता कपूर के टीवी धारावाहिक नागिन 6 को तेजस्वी प्रकाश छोड़ने की तैयारी कर रही हैं। यह धारवाहिक अब नागिन 7 सीरीज के साथ शुरू होने वाला है। हालांकि, मेकर्स और टीवी चैनल की तरफ इस अभी तक इस बारे में पुष्टि नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो शो इसी महीने बंद हो सकता है।
वहीँ, तेजस्वी प्रकाश की फीस के बारे में कहा गया कि अभिनेत्री हर एपिसोड के लिए दो लाख रुपए फीस चार्ज करती है। तेजस्वी के अलावा इस धारावाहिक में मौनी रॉय, अनीता हसनंदानी, महक चहल उर्वशी ढोलकिया, सिम्बा नागपाल और प्रतीक सहजपाल भी शो का हिस्सा रह चुके हैं।
नागिन 6 सीरियल साल 2022 में शुरू हुआ था। यह धारावाहिक खूब टीआरपी बटोरने लगा। बीज बॉस की विजेता तेजस्वी प्रकाश ने इस धारावाहिक में शानदार अभिनय किया। हालांकि, पिछले दिनों धारावाहिक की टीआरपी गिरने लगी और मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला लिया। शो को फरवरी महीने में बंद किया जाना था लेकिन बाद में एक महीने का एक्सटेंशन मिल गया।
नागिन 7 के लिए लीड रोल में अभिनेता गुलतेशम खान को लेने पर चर्चा चल रही है। खुद गुलतेशम खान ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि की है। एकता कपूर के सुपरनैचरल धारवाहिक नागिन 7 को तीन महीने बाद शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इस धारवाहिक के फीमेल लीड रोल के लिए प्रियंका चाहर चौधरी और सुम्बुल तौकीर खान के नामों पर भी चर्चा चल रही है। यह भी कहा जा रहा है कि एकता कपूर नागिन 7 सीजन के लिए किसी नए चेहरे की तलाश कर रही हैं। Published on: Apr 8, 2023 at 12:05
Aamir Khan Girlfriend: आमिर खान को हाल ही में अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के… Read More
Indo-Pak 1971 war : तालिबान के नेता अहमद यासिर ने ट्वीट कर पाकिस्तान को 1971… Read More
Akshay Twinkle video: अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना के साथ… Read More
Little Amma: आलिया भट्ट ने एक ट्वीट करते हुए शाहरुख़ से कहा कि 25 जनवरी… Read More
Deepika Padukone Businesses: दीपिका पादुकोण को बतौर अभिनेत्री सभी जानते हैं। एक्टिंग के अलावा भी… Read More
ICC rankings: ICC की टी 20 रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या, ईशान… Read More