4pillar.news

ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में तैयार की जा रही COVID-19 वैक्सीन भारत में नवंबर में उलब्ध हो सकती है

जुलाई 22, 2020 | by

COVID-19 vaccine being developed at Oxford University may be available in India in November

ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी COVID टीका ट्रायल में काफी हद सफल। शुरू हुआ कोरोना वायरस की वैक्सीन का उत्पादन। भारत में COVID19 वैक्सीन के नवंबर महीने में आने की उम्मीद है।

लांसेट मेडिकल जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार,कोरोना वायरस वैक्सीन के प्रथम चरण के परीक्षणों में काफी हद तक सफलता मिली थी ,इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं मिले।

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया ने कोरोना वैक्सीन बनाने का काम शुरू कर दिया है। सीरम इंस्टिट्यूट के के प्रमुख अदार पुनवाला ने मीडिया को बताया कि कोविड वैक्सीन बनाने के लिए 200 मिलियन डॉलर लगा दिए हैं। जोकि एक जोखिम भरा निर्णय भी हो सकता है।

UK की ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में तैयार कोरोना वायरस वैक्सीन नवंबर तक भारत में आ जाएगी। जिसकी एक वाइल की कीमत 1000 रुपये होगी। ये भी पढ़ें : WHO वास्तव में चीन की कठपुतली रहा : डोनाल्ड ट्रंप

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के लेखक एंड्रयू पोलार्ड ने कहा ,” हालांकि ,हमें और अधिक शोध की आवश्यकता है, इससे पहले कि हम इस बात की पुष्टि कर सकें कि टीका प्रभावी रूप से SARS-CoV-2 (COVID-19) संक्रमण से बचाता है और कितने समय तक रहता है। “

RELATED POSTS

View all

view all