Zara Hatke Zara Bachke : विक्की कौशल और सारा अली खान की ज़रा हटके ज़रा बचके फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ओपनिंग डे पर सरप्राइज लेकर आई है।
Zara Hatke Zara Bachke फिल्म ने कमाए इतने करोड़
अदा शर्मा की ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को रिलीज हुए एक महीना हो चूका है। इसी दौरान दूसरी कोई मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई। इसी दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जोगीरा सारा रा रा और विद्युत जामवाल की IB 71 फ़िल्में रिलीज हुई। लेकिन दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई। इसलिए अब नजरें विक्की और सारा अली की ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ फिल्म टिकी हुई थी। यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
नहीं चला ट्रेलर
विक्की कौशल और सारा अली खान की ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ फिल्म का ट्रेलर कुछ खास पसंद नहीं किया गया था। लेकिन फिल्म ‘अरिजीत सिंह के गाने ‘फिर और क्या चाहिए’ के कारण चर्चा में आ गई। इस गाने को जनता ने बहुत पसंद किया। पहले दिन की कमाई के आंकड़े आने से पहले ऐसा लग रहा था कि फिल्म कोई खास कलेक्शन नहीं करेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फिल्म ने कमाई के मामले में सरप्राइज दिया है। सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ने पहले दिन सरप्राइज देने वाली कलेक्शन की है। ज़रा हटके ज़रा बचके फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन फिल्म इंडस्ट्री और फिल्ममेकर्स के लिए अच्छी खबर है।
ज़रा हटके ज़रा बचके’ फिल्म
शुक्रवार को रिलीज हुई ज़रा हटके जरा बचके फिल्म ने 5 करोड़ 49 लाख रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इस फिल्म के टिकट के भी ज्यादा रेट नहीं रखे गए हैं। फिल्म के एक के साथ एक टिकट का ऑफर दिया गया था। इस ऑफर से फिल्म के कलेक्शन को बहुत फायदा हुआ है।
इससे पहले कार्तिक आर्यन की शहजादा फिल्म के टिकट पर भी एक के साथ एक फ्री का ऑफर दिया गया था। हालांकि, कार्तिक आर्यन और कायरा अडवाणी की शहजादा फिल्म को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया। शहजादा फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ के करीब कलेक्शन किया था।
40 करोड़ के बजट में बनीं ज़रा हटके ज़रा बचके फिल्म को 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। अब शनिवार और रविवार को फिल्म कमाई में उछाल आ सकता है।
Published on: Jun 3, 2023 at 12:25
प्रातिक्रिया दे