4pillar.news

भारत में फिर बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में 268 नए मामले दर्ज

मार्च 2, 2023 | by

Corona virus cases cross 7 lakh in India, more than 20 thousand deaths, latest report

भारत में पिछले 24 घंटे में coronavirus संक्रमण के 268 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसी दौरान 104 लोग कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं।

देश में कोरोनावायरस महामारी फिर से बढ़ती हुई नजर आ रही। भारत में कोरोना के मामले फिर से थोड़ा बढ़ने लगे हैं। पिछले एक हफ्ते में कोरोनावायरस के 150 से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। जबकि पिछले दो दिनों में कोविड के 200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। लंबे समय बाद देश में कोरोना के मामलों में वृद्धि होती नजर आ रही है। पिछले दो दिनों से लगातार कोरोना के मामले 200 से ऊपर आ रहे हैं। इससे पहले हर रोज लगभग 100 से नीचे मामले दर्ज होते थे। भारत में पिछले 24 घंटे में 268 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं। एक दिन पहले कोरोना के 240 मामले सामने आए थे।

कल के मुकाबले आज देश के कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि हुई है। आज कुल 268 नए केस दर्ज हुए है। अच्छी बात ये रही ही पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण किसी की जान नहीं गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की तरफ गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 2268 नए केस दर्ज हुए हैं। इसी दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से किसी की जान नहीं गई है। जबकि वायरस को मात देकर ठीक होने लोगों की संख्या 104 है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2439 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, COVID 19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। भारत में कोरोना रिकवरी रेट 98.81 फीसदी पर पहुंच गया है। जबकि कोरोना के कारण मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version